How To Remove Legs Tanning: ऐसे चुटकियों में दूर हो जाएगी पैरों की टैनिंग, देखें घर पर टैनिंग कैसे हटाएं
How To Remove Legs Tan (घर पर पैरों की टैनिंग कैसे दूर करें): चुभती जलती गर्मी में हाथों और पैरों पर काफी टैनिंग हो सकती है। ऐसे में इन आसान घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप गर्मियों में भी अपने पैरों को मुलायम और टैनिंग मुक्त बना सकते हैं। यहां देखें घर पर टैनिंग कैसे दूर करें।

How to remove tan at home in hindi
How To Remove Legs Tan (घर पर पैरों की टैनिंग कैसे दूर करें): गर्मियों के मौसम में तेज धूप के कारण स्किन से जुड़ी कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा धूप और गर्मी के कारण त्वचा का रंग काला पड़ने की समस्या आम हो जाती है, खासकर पैरों पर। चप्पल या सैंडल पहनने वालों के पैरों पर टैनिंग की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। तो अगर ऐसे में आप भी पैरों के टैनिंग से परेशान हैं, तो घबराइए नहीं। इन कुछ आसान घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप अपने पैरों को फिर से कोमल और गोरा बना सकते हैं। यहां देखें देसी और घरेलू नुस्खे फॉलों कर आप कैसे अपने पैरों की टैनिंग हटा सकते हैं।
पैरों की टैनिंग कैसे दूर करने के घरेलू नुस्खे
नींबू और चीनी का स्क्रब
नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड त्वचा के टैन को हल्का करने में मदद करता है। वहीं चीनी एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर की तरह काम करती है। जो आपके टैन रिमूवल में बहुत ही ज्यादा कारगर हो सकती है। इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना है -
- एक चम्मच नींबू का रस लें।
- उसमें एक चम्मच चीनी मिलाएं।
- इस मिश्रण को टैन वाले हिस्से पर हल्के हाथों से 5 मिनट तक मसाज करें।
- 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
दही और हल्दी का पैक
टैनिंग दूर करने के लिए दही और हल्दी वाला पैक भी बहुत ही शानदार हो सकता है। बता दें कि, दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को निखारने में मदद करता है। हल्दी त्वचा की रंगत को सुधारती है, तो पैरों पर ये वाला पैक जरूर अप्लाई करें, इससे झटपट आपकी टैनिंग दूर हो जाएगी। इन स्टेप्स को फॉलो कर बनाएं टैन रिमूवल पैक -
- दो चम्मच दही में एक चुटकी हल्दी मिलाएं।
- इस पैक को पैरों पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें।
- बाद में हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
एलोवेरा और शहद
एलोवेरा त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और टैनिंग कम करता है, जबकि शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है। ऐसे में इन दोनों का कॉम्बिनेशन आपकी स्किन से टैनिंग हटाने में बहुत ही ज्यादा काम का नुस्खा हो सकता है।
- एक चम्मच एलोवेरा जेल में आधा चम्मच शहद मिलाएं।
- इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो दें।
इसी के साथ साथ आप कॉफी या बेसन और गुलाब जल वाला स्क्रब भी यूज कर सकते हैं। जरूर ही आपको टैनिंग रिमूव करने के लिए ये वाले नुस्खे फॉलो करने ही चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

Akshaya Tritiya Wishes in Hindi: सदा बना रहेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद, बस ऐसे दें अपने प्रियजनों को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

Akshaya Tritiya Rangoli Design 2025: कलश और लक्ष्मी चरण से सजाएं अपने घर का आंगन, देखें अक्षय तृतीया की रंगोली के Top 5 डिजाइन

Parshuram Jayanti 2025 Wishes in Hindi: भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश, यहां से भेजें कोट्स, मैसेज

अब घर पर बनाएं मार्केट जैसा हरी मिर्च का चटपटा अचार, यहां से नोट कर लें रेसिपी

Hair Fall Reason: ये गलतियां बनती है कम उम्र में हेयर फॉल का कारण, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये मिस्टेक, यहां जानें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited