Vitamin C Serum at Home: चांद सा चमकेगा चेहरा, बस घर पर ऐसे बनाएं और सस्ता और असरदार विटामिन सी सीरम, ये रहा ईजी तरीका
How to Make Vitamin C Serum (विटामिन सी सीरम कैसे बनाते हैं): विटामिन सी सीरम त्वचा के लिए काफी अच्छा हो सकता है, लेकिन बाजार में मिल रहे प्रोडक्ट्स काफी महंगे और केमिकल वाले हो सकते हैं। ऐसे में यहां देखें घर पर ही विटामिन सी सीरम कैसे बनाते हैं इन हिंदी।

How to make vitamin c serum at home in hindi
How to Make Vitamin C Serum (विटामिन सी सीरम कैसे बनाते हैं): नेचुरली बेदाग, निखरी और हाइड्रेटेड त्वचा के लिए विटामिन सी बहुत अच्छा होता है। ये बेहद फायदेमंद विटामिन न केवल त्वचा को ग्लो और ताजगी से भरपूर बनाता है, बल्कि यह ऐंटी-एजिंग गुणों से भी भरा हुआ होता है। विटामिन C का उपयोग त्वचा की झाइयों, डार्क स्पॉट्स और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। ऐसे में अगर आप प्राकृतिक और घर में बने विटामिन C सीरम का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो ये रहा एक आसान और बहुत शानदार तरीका, जिसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर घर पर आप विटामिन सी सीरम तैयार कर उपयोग कर सकते हैं। जो सस्ता और बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स से ज्यादा रामबाण हो सकता है।
विटामिन सी सीरम बनाने की सामग्री, Ingredients to Make Vitamin C Serum At Home
घर पर विटामिन सी सीरम बनाने के लिए आपको केवल इन चीजों का उपयोग करना होगा और बहुत ही आसानी से आप शानदार सीरम बना सकते हैं। देखें सीरम बनाने की सामग्री लिस्ट -
विटामिन C पाउडर (एस्कॉर्बिक एसिड) - 1 टीस्पून
गुलाब जल (Rose Water) - 2 टेबलस्पून
एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) - 1 टेबलस्पून
जोजोबा तेल (Jojoba Oil या विटामिन E ऑयल) - 2-3 बूँदें (ये स्टेप स्किप भी किया जा सकता है)
एयरटाइट डिब्बा
बनाने की विधि, How to Make Vitamin C Serum At Home in Hindi
विटामिन C पाउडर को घोलें
सबसे पहले, एक साफ कंटेनर में विटामिन C पाउडर (एस्कॉर्बिक एसिड) डालें। इसमें 2 टेबलस्पून गुलाब जल डालें और अच्छे से मिलाएं ताकि पाउडर पूरी तरह से घुल जाए।
एलोवेरा जेल डालें
अब इस मिश्रण में 1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल मिलाएं। एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक और नमी प्रदान करता है, जिससे विटामिन C सीरम का असर और भी प्रभावी होता है।
तेल डालें
आप चाहें तो इस मिश्रण में कुछ बूँदें जोजोबा तेल या विटामिन E तेल भी डाल सकते हैं। यह त्वचा को और भी मुलायम और हाइड्रेटेड बनाने में मदद करेगा।
को अच्छे से मिलाएं
सभी सामग्रियों को अच्छे से मिला लें ताकि कोई गांठ न बने।
सीरम को स्टोर करें
अब आपका विटामिन C सीरम तैयार है। इसे एक एयर-टाइट कंटेनर में भरकर किसी ड्राई जगह पर स्टोर करके रख सकते हैं।
विटामिन सी सीरम लगाते कैसे हैं
सबसे पहले अपनी त्वचा को अच्छे से धोकर पोंछ लें। उसके बाद कुछ बूँदें सीरम की अपने चेहरे पर डालें और हल्के हाथों से मसाज करें। इसे सुबह और रात को अपनी त्वचा पर लगाएं। इसी के साथ साथ इस बात का भी ध्यान रखें कि विटामिन C सीरम लगाने के बाद सूरज की किरणों से बचने के लिए हमेशा एक अच्छा सनस्क्रीन जरूर लगाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited