लाइफस्टाइल

मिनटों में बाथरूम की पीली टाइल्स जाएगी चमक, इन घरेलू नुस्खे का करके देखें इस्तेमाल, जान लें यूज करने का तरीका

जब बाथरूम की पीली टाइल्स को साफ करने की बात आती है, तो कई घरेलू उपाय कारगर हो सकते हैं। ये तरीके न सिर्फ प्रभावी होते हैं, बल्कि अक्सर बाजार में मिलने वाले क्लीनर की तुलना में ज्यादा फायदेमंद साबित होते हैं।

बाथरूम की पीली टाइल्स साफ करने के घरेलू नुस्खे (Image: istock)

त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है। ऐसे में घरों की साफ सफाई भी शुरू हो चुकी है। ज्यादातर घरों में सफाई का काम शुरू हो चुका है। अक्सर देखने को मिलता है कि घर के सभी हिस्सों की बहुत अच्छी तरह सफाई की जाती है लेकिन बाथरूम जो घर का सबसे अहम हिस्सा होता है उसकी उस तरह से सफाई नहीं की जाती है। जिसकी वजह से बाथरूम के टाइल्स पीले पड़ जाते हैं। बाथरूम टाइल्स की सफाई के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर बाथरूम की अच्छी तरह साफ सफाई की जा सकती है। यहां हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे केब बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप टाइल्स को बिल्कुल नए जैसा चमका सकते हैं।

How to Clean Yellow Tiles Of Bathroom in Hindi

सिरका और पानी का घोल

इसके लिए एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में सफेद सिरका और पानी मिलाएं। इस घोल को पीली टाइल्स पर स्प्रे करें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद, एक पुराने ब्रश या स्क्रब का उपयोग करके दागों को रगड़ें। अंत में, साफ पानी से धो लें। सिरके का अम्लीय गुण दागों को ढीला करने में मदद करती है।

बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट

एक कटोरी में बेकिंग सोडा और थोड़ा पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को सीधे पीले दागों पर लगाएं और 30 मिनट तक लगा रहने दें। अब, एक स्क्रब ब्रश से टाइल्स को रगड़ें। बेकिंग सोडा एक हल्का अपघर्षक है जो दागों को हटाता है।

नींबू का रस और नमक

बाथरूम की पीली टाइल्स को चमकाने के लिए आप नींबू का रस और नमक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए नींबू के रस में नमक मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसे दाग वाली जगह पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर, एक स्क्रब ब्रश से रगड़ें और पानी से धो लें। नींबू का रस प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग का काम करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Ritu raj
Ritu raj Author

ऋतु राज टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में लाइफस्टाइल डेस्क में बतौर चीफ कॉफी एडिटर कार्यरत हैं। उनकी हेल्थ और लाइफस्टाइल की खबरों पर अच्छी पकड़ है। यहां... और देखें

End of Article