Best Eyeliner Styles: सिंपल से लुक में भी लग जाएंगे चार चांद, बस गर्ल्स ट्राई करें ये आईलाइनर स्टाइल्स

Best Eyeliner Styles: आईलाइनर लगाने से आपके सिंपल से लुक में भी चार चांद लग जाते हैं। तो ऐसे में यहां देखें कि बोरिंग लाइलाइनर के बजाय लेटेस्ट और ट्रेंडी लुक के लिए आप कैसा आईलाइनर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। जो आपको परफेक्ट विंग और उससे भी ज्यादा परफेक्ट लुक देगा।

How to Apply eyeliner, eyeliner styles, best eyeliner wings type

Best Eyeliner Styles

Best Eyeliner Styles: आईलाइनर लगाना मेकअप का ऐसा हिस्सा है जो आंखों को एक ड्रामेटिक और आकर्षक लुक देता है। ये वाला स्टेप आपके पूरे लुक में ग्लैम का तड़का लगा सकता है और काफी महत्वपूर्ण भी होता है। तो ऐसे में अगर आप भी आईलाइनर के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं, तो विंग्ड आईलाइनर आपके लुक को और भी स्टाइलिश बना सकता है। हालांकि विंग्ड आईलाइनर लगाना आसान नहीं होता है, लेकिन अगर आप ये सिंपल और सबसे सुंदर वाले आईलाइनर स्टाइल्स को कॉपी करेंगी तो लुक गजब ही आएगा। देखें बोरिंग सा सॉलिड लाइनर नहीं बल्कि इन दिनों कौन से वाले विंग्ड आईलाइनर टाइप्स सबसे ट्रेंडी हैं।

Best Types Of Winged Eyeliner Styles To Try

क्लासिक विंग (Classic Wing)

यह वाला आईलाइनर स्टाइल सबसे ज्यादा पॉपुलर और अपने आप में ही टाइमलेस है। जिसमें आईलाइनर को आंख के बाहरी कोने से थोड़ा बाहर की ओर खींचकर एक बैलेंस टेल बनाया जाता है। यह लुक हर तरह के आउटफिट और ऑकेजन के लिए बिल्कुल सही है, वहीं इस स्टाइल को कॉपी करना भी काफी आसान होता है।

बैट विंग (Bat Wing)

इस स्टाइल में आईलाइनर की लाइन मोटी होती है और आंख के ऊपरी और निचले हिस्से को जोड़ते हुए एक ड्रामेटिक विंग बनाई जाती है। यह लुक खासतौर पर पार्टीज़ या स्पेशल ऑकेजन्स के लिए बेहतरीन है। इन दिनों ये वाला आईलाइनर स्टाइल काफी पॉपुलर है, वहीं बोल्ड और ड्रामैटिक लुक के लिए बेस्ट है।

डबल विंग (Double Wing)

इस ट्रेंडी स्टाइल में आंख के ऊपर और नीचे दोनों तरफ विंग बनाई जाती है। यह लुक बोल्ड और यूनीक होता है, जो मेट गाला या फैशन शूट्स के लिए परफेक्ट है। जरूर ही आपको ये वाला लाइनर स्टाइल अपने अगले लुक के साथ ट्राई करना ही चाहिए।

पपी विंग (Puppy Wing)

यह स्टाइल कोरियन मेकअप ट्रेंड से प्रेरित है, जिसमें विंग को नीचे की तरफ थोड़ा ड्रॉप करके बनाया जाता है। इससे आंखें इनोसेंट और क्यूट लगती हैं, जो रोज़मर्रा के लुक के लिए आदर्श है। ऑफिस की सिंपल सी आउटफिट के साथ कूल, कैजुअल और क्यूट लुक के लिए ये आईलाइनर जरूर ट्राई करें।

ग्राफिक विंग (Graphic Wing)

अगर आप कुछ क्रिएटिव ट्राई करना चाहती हैं, तो ग्राफिक विंग एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसमें ज्योमेट्रिक शेप्स या एक्सपेरिमेंटल डिज़ाइन्स के साथ विंग बनाई जाती है। यह स्टाइलिश और आर्टिस्टिक लुक फैशन लवर्स के लिए बिल्कुल सही है।

आईलाइनर विंग्स मेकअप गेम को पूरी तरह बदल सकते हैं। चाहे आप सिंपल और क्लासिक लुक पसंद करती हों या फिर बोल्ड और एक्सपेरिमेंटल, हर स्टाइल के लिए एक परफेक्ट विंग मौजूद है। तो अगली बार मेकअप करते समय जरूर ही आपको ये सारे ही तरह के आईलाइनर स्टाइल्स अपने लुक के साथ ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए ट्राई करने ही चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited