Happy Kiss Day 2024 Wishes, Images, Quotes: ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे... किस डे पर गर्लफ्रेंड को ये रोमांटिक शायरी, विशेज, HD फोटोज भेजकर करें इंप्रेस

Happy Kiss Day 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: वैलेंटाइन वीक का सातवां दिन किस डे के तौर पर मनाया जाता है। किस डे पर भेजें मैसेजेस, कोट्स, हिंदी विशेज, शायरी, फोटो।

Happy Kiss Day 2024 Wishes, Happy Kiss Day 2024, Happy Kiss Day 2024 Images

Happy Kiss Day 2024 Wishes, Images, Quotes: किस डे पर गर्लफ्रेंड को भेजें शायरी, विशेज।

Happy Kiss Day 2024 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages, Photos, Pics: प्यार का सप्ताह यानी वैलेंटाइन वीक दुनियाभर में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वैलेंटाइन वीक का सातवां दिन किस डे (Kiss Day) के तौर पर मनाया जाता है। किस डे हर साल 13 फरवरी को मनाया जाता है। इस साल किस डे मंगलवार के दिन मनाया जाएगा। किस डे के दिन आप अपने पार्टनर को किस डे से संबंधित मैसेजेस, कोट्स (Kiss Day 2024 Wishes), स्टेटस, फोटो, विशेज, शायरी आदि भेजकर उनको स्पेशल फील करा सकते हैं। किस डे को लेकर हम आपके साथ किस डे के मैसेजेस (Kiss Day 2024 Messages), कोट्स, हिंदी विशेज, शायरी, फोटो आदि शेयर कर रहे हैं।

काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए... किस डे पर माशूका को भेजें ये 10 रोमांटिक हिंदी विशेज, शायरी, मैसेजेस, HD Photos

किस डे 2024 विशेज (Kiss Day 2024 Wishes)

1. ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,

आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे

एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,

फिर एक प्यारी सी किस करेंगे।

हैप्पी किस डे 2024

2. तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,

बहुत नाज़ुक हो एक सपने जैसी हो,

होठों से छूकर पी जाऊं तुम्हे,

ऊपर से नीचे तक एक मुकाम जैसी हो

हैप्पी किस डे 2024

3. हम करते हैं कितना मिस

आपको, आप भी हमे थोड़ा

मिस करो.. क्या हम ही किस

करेंगे सदा.. आप भी हमें

किस किया करो

हैप्पी किस डे 2024

4. जब आती है याद तुम्हारी

तो करके आंखें बंद तुम्हे मिस कर लेते हैं

मुलाकात तो रोज़ हो नहीं पाती

हम अपने ख्यालों में ही किस कर लेते हैं

हैप्पी किस डे

5. मौसम है प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो

हो मोहब्बत अगर तो बाहों में भर लो

चलो मेरे साथ सपनो की दुनिया में घूम लो

रोज़ हम याद करते हैं आज आप किस तो कर लो

हैप्पी किस डे

6. काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए

देखूं जहां बस तेरा चेहरा नजर आए

हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा

होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए

हैप्पी किस डे

7. हम करते हैं कितना मिस आपको

आप भी हमें थोड़ा मिस तो करो

क्या हम ही चूमते रहेंगे सदा

आप भी हमें किस तो करो

हैप्पी किस डे 2024

8. आपकी मोहब्बत में हम कुछ ऐसा कर जाएंगे

इन फिजाओं में खुशबू बनकर बिखर जाएंगे

तुम मुझे भूलना चाहो तो अपनी सांसो को रोक लेना

सांस जो लोगे तो हम दिल में आपके उतर जाएंगे

हैप्पी किस डे 2024

9. हर रोज़ तुझे Pyaar करूं

हर रोज़ तुझे Yaad करूं

हर रोज़ तुझे Miss करूं

और आज के दिन में तुझे Kiss करूं!

Happy Kiss Day Dear

10. न आप कुछ कहना, ना हम कुछ कहेंगे

आप भी चुप रहना, हम भी चुप रहेंगे

एक दूसरे को अपनी बाहों में रहेंगे

और फिर एक प्यारी सी किस करेंगे!

Happy Kiss Day 2024

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited