Good Morning Happy Basant Panchami Images Wishes: आज सरस्वती पूजा का शुभ दिन आया है.., बसंत पंचमी की सुबह अपनों को भेजें ये गुड मॉर्निंग विशेज, कोट्स, Images
Good Morning Happy Basant Panchami Images Wishes: आज देशभर में धूम धाम से बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इसे सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू धर्म का ये बड़ा महत्वपूर्ण त्योहार है। इस खास मौके पर सुबह सुबह अपनों को बधाई देने के लिए भेजें ये बसंत पंचमी के शुभकामना संदेश, कोट्स, विशेज, शायरी, फोटोज।

Good Morning Basant Panchami Wishes, Images, Quotes
Good Morning Happy Basant Panchami Images Wishes: आज बसंत पंचमी का त्योहार है। माना जाता है कि आज से सर्दियां खत्म हो जाती हैं और दिन बड़े होने लगते हैं। बसंत पंचमी की सूर्य हिंदू धर्म को मानने वालों के लिए धार्मिक रूप से बेहद खास होता है। सूर्य की पहली किरण के साथ लोग पवित्र नदियों में स्नान और दान करते हैं। देश के कई हिस्सों में बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा के तौर पर भी मनाया जाता है। पूरे दिन लोग मां सरस्वती की वंदना करते हैं। ऐसे खास दिन की सुबह को आप और भी खास बना सकते हैं। आप अपने दोस्त, करीबी या फिर रिश्तेदार को बसंत पंचमी के गुड मॉर्निंग मैसेज भेज सकते हैं। अगर आप बसंत पंचमी की गुड मॉर्निंग विशेज भेजना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर रहे हैं:
Good Morning Happy Basant Panchami Images Wishes
- गूंजे वीणा का मधुर संगीत,
हर मन में भर जाए नई प्रीत
ज्ञान का उजियारा फैले,
हर दिल में नई उम्मीद।
बसंत पंचमी मुबारक हो!
- मां सरस्वती का आशीर्वाद मिले,
ज्ञान का सागर अपार मिले,
बसंत ऋतु की शुभकामनाएं हों,
हर खुशी हजार मिले.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
- आज सरस्वती पूजा का शुभ दिन आया है,
ज्ञान और बुद्धि का अनमोल उपहार लाया है.
करें हम मां की वंदना,
जिसने जीवन में ज्ञान का दीप जलाया है।
बसंत पंचमी की बधाई!
- सरसों के फूल खिले चारों ओर,
मौसम ने ली अंगड़ाई।
वीणा की धुन पर झूम उठा मन,
मां सरस्वती की आई बहार छाई.
Happy Basant panchami 2025
- पीले-पीले सरसों के फूल,
पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाए बसंत उमंग।
हैप्पी बसंत पंचमी 2025
- वीणा के स्वर झंकृत हो,
ज्ञान का उजियारा हर मन में भर जाए.
मां सरस्वती का आशीर्वाद मिले,
हर घर खुशियों से महक जाए.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
- सरसों का रंग बसंत की पहचान,
खुशियां फैलाए यही अरमान.
ज्ञान का दीप जले हर द्वार,
ऐसी हो बसंत पंचमी इस बार.
शुभ बसंत पंचमी!
Good Morning Basant panchami Quotes
- पतंग ऊंची उड़ाने से ज्यादा जरूरी है खुद को ऊंचाई तक ले जाना।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
- जिंदगी में पतंग की तरह उड़िए, लेकिन अपने संस्कारों की डोर को कभी कमजोर मत होने दीजिए।
बसंत पंचमी की मंगलकामनाएं
- बसंत पंचमी सिर्फ एक त्योहार नहीं, यह एक नई शुरुआत करने का अवसर है।
बसंत पंचमी की शुभ प्रभात
- जो जीवन में शिक्षा और ज्ञान को अपनाता है, वही सच्चे बसंत का आनंद उठाता है।
बसंत पंचमी का दिन शुभ हो
हमारा दावा है कि अगर आप बसंत पंचमी की सुबह अपने दोस्तों, परिजनों या सहकर्मियों को ये बेहतरीन कोट्स, शायरी, संदेश और तस्वीरें भेजते हैं तो उनके चेहरे पर नई मुस्कान आएगी और उनके दिन की शुरुआत भी बेहत उर्जा के साथ होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited