Guru Ravidas Jayanti Wishes 2025: कब है गुरु रविदास जयंती? इन संदेशों के साथ करीबियों को दें Guru Ravidas Jayanti की शुभकामनाएं
Guru Ravidas Jayanti Wishes 2025: हर साल की तरह इस साल भी माघ मास की पूर्णिमा को संत रविदास जी की जयंती मनाई जाएगी। इस साल माघ पूर्णिमा बुधवार, 12 फरवरी को है और इस दिन गुरु रविदास जी की जयंती सेलिब्रेट की जाएगी। ऐसे में इस खास मौके पर आप अपनों को ये बधाई संदेश भेजकर गुरु रविदास जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Happy Guru Ravidas Jayanti 2025
Happy Guru Ravidas Jayanti Wishes 2025: हर साल माघ मास की पूर्णिमा को संत रविदास जी की जयंती मनाई जाती है। भारत में गुरु रविदास जी की जयंती को धूम धाम के साथ मनाया जाता है। संत रविदास जी का जन्म माघ माह की पूर्णिमा तिथि को हुआ था। इसलिए इस तिथी पर गुरु रविदास जी की जयंती मनाई जाती है। इस साल माघ पूर्णिमा बुधवार, 12 फरवरी को है और इस दिन गुरु रविदास जी की जयंती मनाई जाएगी। संत रविदास की गिनती भारत के महान साधु संतों में की जाती है। रविदास जी ने अपना पूरा जीवन समाज से जाति -वादी भेदभाव को खत्म करने और समाज के सुधार व समाज कल्याण में समर्पित कर दिया। रविदास जी को रैदास, रोहिदास और रूहिदास के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में जब 12 फरवरी को संत रविदास जी की जयंती मनाई जा रही है तो इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों, करीबियों, रिश्तेदारों को ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।
Happy Guru Ravidas Jayanti Wishes 2025
1. जाति-जाति में जाति हैं,
जो केतन के पात,
रैदास मनुष ना जुड़ सके,
जब तक जाति न जात।
2. अगर अच्छा नहीं कर सकते, तो कम से कम दूसरों को नुकसान न पहुचाएं।
अगर फूल नहीं बन सकते हैं, तो कम से कम कांटे न बनें।
Happy Guru Ravidas Jayanti 2025
3. करम बंधन में बन्ध रहियो,
फल की ना तज्जियो आस,
कर्म मानुष का धर्म है,
संत भाखै रविदास।
Happy Guru Ravidas Jayanti 2025
4. ऐसा चाहूं राज मैं जहां मिले सबन को अन्न।
छोट बड़ो सब सम बसे रविदास रहे प्रसन्न।।
संत रविदास जयंती 2025 की शुभकामनाएं।।
5. जन्म जात मत पूछिए, का जात और पात।
रैदास पूत सम प्रभु के कोई नहिं जात-कुजात।।
गुरु रविदास जयंती 2025 की ढेरों शुभकामनाएं।।
6. रविदास जन्म के कारनै, होत न कोउ नीच,
नर कूं नीच करि डारि है, ओछे करम की कीच
Happy Guru Ravidas Jayanti 2025
7. मन चंगा तो कठौती में गंगा,
संत परंपरा के महान योगी,
परम ज्ञानी संत श्री रविदास जी,
आपको कोटि-कोटि नमन।
8. गुरु जी मैं तेरी पतंग,
हवा में उड़ जाऊंगी,
अपने हाथों से न छोड़ना डोर,
वरना मैं कट जाऊंगी।
9. करम बंधन में बन्ध रहियो,
फल की ना तज्जियो आस,
कर्म मानुष का धर्म है,
संत भाखै रविदास।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited