Fathers Day Shayari in Hindi: पितृ दिवस पर पिता को कहें शुक्रिया, फादर्स डे पर शेयर करें ये इमोशनल शायरी, पापा हो जाएंगे भावुक
Fathers Day 2025 Shayari, फादर्स डे शायरी, Messages Quotes, Status, पापा के लिए दो लाइन: आज 15 जून को दुनियाभर में फादर्स डे (Happy Fathers day 2025 date) मनाया जा रहा है। फादर्स डे के मौके पर उसके त्याग, प्रेम और संघर्ष को महसूस करिए। उसके मजबूत कंधों पर रखा हर बोझ याद करिए और कहिए – धन्यवाद पापा, आप मेरे जीवन की सबसे खूबसूरत परिभाषा हैं। आप चाहें तो फादर्स डे पर अपने पिता के सम्मान में ये शायरी भेज उनके प्रति अपनी कृतज्ञता दिखा सकते हैं।

Happy Fathers Day 2025 Shayari, फादर्स डे शायरी, Messages Quotes, Status, पापा के लिए दो लाइन, पिता को समर्पित भावुक करने वाले विचार
Fathers Day 2025 Shayari: कई लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि क्या आज फादर्स डे है। यहां बता दें कि आज ही फादर्स डे है औरहर साल की तरह इस साल भी विश्वभर में फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। यह खास दिन प्रत्येक वर्ष जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। आज का यह खास दिन दुनियाभर के पिताओं के सम्मान का प्रतीक है। फादर्स डे सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि उस हर क्षण का सम्मान है जब पिता नाम के ने खुद को भुलाकर हमारे भविष्य को संवार दिया। पिता हमारी पहली उड़ान, पहला सहारा और अंतिम भरोसा होता है। फादर्स डे के मौके पर उसके त्याग, प्रेम और संघर्ष को महसूस करिए। उसके मजबूत कंधों पर रखा हर बोझ याद करिए और कहिए – धन्यवाद पापा, आप मेरे जीवन की सबसे खूबसूरत परिभाषा हैं। आप चाहें तो फादर्स डे पर अपने पिता के सम्मान में ये शायरी भेज उनके प्रति अपनी कृतज्ञता दिखा सकते हैं। यहां देखें फादर्स डे शायरी विशेज हिंदी में:
पितृ दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
फादर्स डे शायरी (Fathers Day Shayari 2025)
1. बिना बोले जो समझ जाए वो पिता होता है,
हर दर्द को मुस्कान में छुपा जाए वो पिता होता है।
हैप्पी फादर्स डे
2. कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही
मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया !
हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा !
3. पिता का साया है तो डर कैसा,
हर मुश्किल आसान लगती है।
Happy Father's Day Papa
4. मुझे रख दिया छांव में, खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता, अपने पिता के रूप में।
पापा के लिए शायरी (Papa par Shayari)
5. छांव सी है तेरी बाहों में,
पापा, आप ही तो हो मेरी जन्नत।
I Love You Papa.
6. न मजबूरियां रोक सकीं,
न मुसीबतें ही रोक सकीं…
आ गया ‘पिता’ जो बच्चों ने याद किया,
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी.
फार्दस डे की शुभकामनाएं।
7. बचपन में जब चलना नहीं आता था,
पिता उंगली पकड़ चलना सिखाते थे,
आज रास्ता भटक जाऊं तो वही उंगली याद आती है।
8. एक स्तंभ हो आप, एक विश्वास हो आप,
आपसे अस्तित्व है मेरा, आपसे शान है मेरा !
Happy Father's Day Papa
9. ना पैसा चाहिए, ना शोहरत चाहिए,
पापा का साथ चाहिए, बस इतनी सी दौलत चाहिए।
फार्दस डे की शुभकामनाएं पापा।
बेटी द्वारा पापा के लिए शायरी (Fathers Day Shayari from Daughter)
10. हर बेटी की पहली मुस्कान होते हैं पापा,
और हर बेटे की सबसे पहली उड़ान भी।
मेरे हीरो, मेरे गुरु, मेरे भगवान,
मेरे पापा सबसे महान।
हैप्पी फादर्स डे
11. सपनों को उड़ान मिलती है जब,
पिता की दुआओं का आकाश साथ होता है।
पिता – वो कविता जो कभी पूरी नहीं होती,
मगर हर पंक्ति में जीवन बसता है।
12. हाथ थामकर जिनके मैं चला,
वो छाया बनकर हमेशा मेरे साथ चला।
13. पापा की डांट में छुपा था जो प्यार,
वो अब समझ आता है वक्त के पार।
फार्दस डे की शुभकामनाएं Papa
14. साल में एक दिन क्या काफी होगा,
पापा की मोहब्बत तो हर सांस में बसी होती है।
I Love You Papa
15. जिसका गुस्सा भी दुआ बन जाए,
वो इंसान सिर्फ 'पिता' कहलाए।
हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा
16. ना कभी शिकायत की, ना कभी जताया,
पापा ने बस हर हाल में निभाया।
Happy father's Day 2025
आप फादर्स डे पर अपने पिता को इनमें से कोई सी भी शायरी भेज उनका दिल जीत सकते हैं। दावा है इस अंदाज में आपसे शुभकामनाएं पाकर उनका मन जरूर प्रसन्न होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

Papaya Halwa: सावन व्रत में खाएं कच्चे पपीते का हलवा, फटाफट नोट कर लें ये आसान रेसिपी

Arabic Mehndi vs Indian Mehndi Designs, कौन सी ज्यादा ट्रेंड में है Sawan 2025 में? देखें, मेहंदी के सबसे सुंदर डिजाइन

किताब पढ़ने का शौक है लेकिन.. समझ नहीं आ रहा कहां से शुरु करें? तो ये 3 टिप्स हो सकती है फायदेमंद

Sawan Ke Pehle Din Ki Rangoli Design: सावन के पहले दिन आंगन में बनाएं ऐसी खूबसूरत रंगोली, तीसरी वाली डिजाइन है बेस्ट

Cake Recipe in Pressure Cooker: अंडा-ओवन के बिना मिनटों में बनेगा बेकरी जैसा टेस्टी केक, कुकर वाले केक के लिए नोट करें ये रेसिपी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited