सौतेली होकर भी बच्चों से सगी माओं सा प्यार करती हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं, हर स्टेप मदर जरूर सीखें ये 6 गुण

Lessons To Learn from Bollywood Step Mother's: बॉलीवुड की इन सौतेली माओं का अपने पति के बच्चों के साथ रिश्ता बहुत ही खास है। ऐसा ही रिश्ता और गुण हर औरत में होना चाहिए, जो एक सौतेली मां है। आज मदर्स डे पर देखें सौतेली 6 ऐसे कौन से गुण होने चाहिए और बॉलीवुड सेलेब्स से सीखने वाली बातें।

Lesson's To Learn From Bollywood Step Mother's

Lesson's To Learn From Bollywood Step Mother's

Lessons To Learn from Bollywood Step Mother's: किसी भी परिवार तो उस परिवार के बच्चों के लिए एक मां का होना बहुत जरूरी होता है। चाहे वो स्टेप मदर ही क्यों न हो, परिवार में स्टेप माँ (सौतेली माँ) की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण के साथ साथ चुनौतीपूर्ण भी होती है। एक स्टेप माँ न सिर्फ बच्चों की देखभाल करती है, बल्कि उनके दिल में भी जगह बनाने की कोशिश करती है। यह रिश्ता प्यार, समझदारी और धैर्य से ही मजबूत होता है। ऐसा ही कुछ रिश्ता बॉलीवुड की करीना ने अपने पति के दोनों बच्चों के साथ बनाया है। तो दीया मिर्जा तो सौतेली बेटी के लिए सगी से भी ज्यादा खास और करीब हैं। आज इस मदर्स डे पर देखें कि, अगर आप एक स्टेप माँ हैं या बनने वाली हैं, तो इन 6 गुणों को अपनाकर आप इस रिश्ते को खूबसूरत बना सकती हैं -

अच्छी सौतेली मां के गुण, Qualities of A Good Step Motherमां नहीं दोस्त बनने की कोशिश

करीना कपूर ने कभी भी उनके सौतेले बच्चों की मां बनने की कोशिश नहीं की है। क्योंकि बेशक ही असली मां की जगह कभी कोई नहीं ले सकता है, लेकिन अगर आप अपने पति के बच्चों के साथ अच्छा रिश्ता चाहती हैं, तो मां नहीं बल्कि दोस्त बने।

धैर्य के साथ बनेगा रिश्ता

बच्चे अक्सर नई माँ को तुरंत स्वीकार नहीं करते। उन्हें बहुत सारी चीजों के साथ समझौता करने में समय चाहिए होता है। ऐसे में धैर्य रखें और जबरदस्ती न करें। छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें और उनके साथ धीरे-धीरे रिश्ता बनाएँ।

व्यवहार में लाएं निष्पक्षता

अगर आपके अपने बच्चे भी हैं, तो सौतेले बच्चों के साथ पक्षपात न करें। सभी बच्चों के साथ समान रूप से व्यवहार करना और बराबर प्यार देना जरूरी है। क्योंकि बच्चे भेदभाव को तुरंत महसूस कर लेते हैं, जिससे रिश्ते में दूरियाँ बढ़ सकती हैं।

सम्मान और जगह दें

अक्सर बड़े लोग बच्चों की भावनाओं का सम्मान करना भूल जाते हैं। लेकिन उनकी फीलिंग्स को एकनॉलेज करना तो उन्हें सम्मान देना बहुत जरूरी है। उन्हें अपनी भावनाएँ व्यक्त करने दें और उनके निजी स्पेस का ख्याल रखें।

दिल और दिमाग खुला रखकर करें फैसले

बच्चों की बातें ध्यान से सुनें और उनकी राय को महत्व दें। अगर वे किसी बात पर नाराज़ हैं, तो उसे नज़रअंदाज़ न करें। खुलकर बातचीत करने से आपसी विश्वास बढ़ेगा।

प्यार और सपोर्ट करें

प्यार किसी भी रिश्ते की नींव होता है। बच्चों के साथ समय बिताएँ, उनके सुख-दुख में शामिल हों और उनका सहयोग करें। छोटी-छोटी खुशियाँ भी रिश्ते को मजबूत बनाती हैं।

हर मां का अपने बच्चे के साथ ऐसा ही रिश्ता होता है। वहीं एक स्टेप मदर को भी अपने और बच्चे के रिश्ते में इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited