Colour Combination tips for Men: डार्क, टॉल, हैंडसम पुरुषों के लिए ये 10 स्टाइलिश कंबीनेशन फॉलो करना है जरूरी

Color Combination tips for Dusky Men: हर कोई चाहता है कि वो अच्छा दिखे। लेकिन हर किसी को नहीं पता होता है कि किस कलर के साथ कौन सा कलर ज्यादा मैच करेगा। सही कलर कॉन्बिनेशन से आप अपने लुक को बेहतर बना सकते है।

Colour Combination tips for Men: डार्क, टॉल, हैंडसम पुरुषों के लिए ये 10 स्टाइलिश कंबीनेशन फॉलो करना है जरूरी
मुख्य बातें
डस्की स्किन टोन वालो के पास ब्लैक कलर का पेंट होना चाहिएअगर आपका बजट कम है तो आप सबसे पहले वाइट और ब्लैक कलर का शर्ट या टीशर्ट लेंशूज में सबसे पहले आपके पास वाइट कलर का स्निकर होना चाहिए

Color Combination Tips For Dusky Men: कलर कॉम्बिनेशन यानी किस कलर के कपड़े के साथ किस कलर का कपड़ा अच्छा लगेगा। ये मैच मिलाना ही कलर कॉन्बिनेशन आर्ट है। अगर आप इस आर्ट को जान लो तो चार-पांच कलर के कपड़ों को ही मिक्स एंड मैच करके बहुत सारे अलग-अलग आउटफिट्स बना सकते हैं। अगर आपको नहीं पता है कि किस कलर के कपड़े के साथ कौन से कलर का ड्रेस मैच करके पहनने से एक नया आउटफिट बना सकते हैं। तो यहां कुछ आसान से टिप्स बताए गए हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपनी डस्की स्किन टोन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और डिफरेंट आउटफिट्स लुक पा सकते है।

कलर कॉम्बिनेशन टिप्स

शर्ट और पैंट डस्की स्किन टोन वाले आदमियों पर यह रूल लागू होता है कि वह शर्ट और पैंट सेम फैमिली कलर वाला पहनें। यानी जिस कलर का शर्ट है उसी कलर से मिलता-जुलता लाइट शेड में आपके पेंट का कलर भी होना चाहिए। जैसे अगर आप ब्लैक कलर का शर्ट पहनते हैं तो ग्रे कलर की पेंट या नेवी ब्लू कलर की पेंट पहनें।

पैंट का कलर जो कलर की आपके पास सबसे पहले होना चाहिए वह है ब्लैक तो अगर आप अपनी बुला तो अगर आप अपने पास अलग- अलग कलर के पैंट का एक कलेक्शन बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले ब्लैक कलर का पैंट होना चाहिए। जैसे ब्लैक फॉर्मल पैंट, ब्लैक जींस, ब्लैक जॉगर्स,और ब्लैक चीनोज। ब्लैक कलर बहुत वर्सेटाइल होता है इसे आप किसी भी कलर के शर्ट या टीशर्ट के साथ पहन सकते हैं जैसे ओलिव ग्रीन, मरून , ग्रे टीशर्ट और नेवी ब्लू शर्ट।

ब्लैक कलर के बाद आपको ब्लू या नेवी ब्लू कलर का पैंट खरीदना चाहिए क्योंकि इसके साथ चार कलर के शर्ट या टीशर्ट अच्छे लगते हैं। जैसे व्हाइट, रेड, ग्रे और ब्लैक। नेवी ब्लू में आप फॉर्मल, जींस या जोगर्स कुछ भी सकते हैं।

टी शर्ट और शर्ट का कलर अगर आपका बजट कम है तो आप सबसे पहले वाइट और ब्लैक कलर का शर्ट या टीशर्ट लें। क्योंकि ये कलर बहुत वर्सेटाइल होते हैं और किसी भी कलर के पैंट के साथ अच्छे लगते हैं। लेकिन ध्यान रखें अगर आप वाइट कलर का शर्ट पहनते हैं तो उस पर किसी डार्क कलर का कोई चेक शर्ट ओपन बटन के साथ या जैकेट पहनें।

नेवी ब्लू कलर के शर्ट, टी शर्ट, जैकेट या हुडी कपड़े के साथ ब्लैक, मरून और ग्रे कलर की पैंट अच्छी लगती है। वहीं ग्रे, ओलिव ग्रीन और मरून कलर के शर्ट और टी-शर्ट के साथ ब्लैक और नेवी ब्लू सिर्फ दो कलर के पैंट अच्छे लगते हैं।

शूज का कलर शूज में सबसे पहले आपके पास वाइट कलर का स्निकर होना चाहिए। ये किसी भी ड्रेस के साथ अच्छा लगता है। इसके बाद ब्लैक बूट ले सकते हैं क्योंकि यह किसी भी फॉर्मल ड्रेस के लिए सही है और कैजुअल आउटफिट के साथ भी पहन सकते हैं। इन छोटे और आसान टिप्स को फॉलो कर आप कुछ लिमिटेड कलर के कपड़ों से ही बहुत सारे अलग- अलग आउटफिट्स अपना सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Rangoli Design Simple 2024 खूब ट्रेंड में है रंगोली की ये सिंपल डिजाइन्स New Year से लेकर तीज त्योहार पर जरूर बनाएं

Rangoli Design Simple 2024: खूब ट्रेंड में है रंगोली की ये सिंपल डिजाइन्स, New Year से लेकर तीज त्योहार पर जरूर बनाएं

सादे चेहरे को भी फिल्मी स्टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी लटकती त्वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव

सादे चेहरे को भी फ‍िल्‍मी स्‍टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी, लटकती त्‍वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव

Year Ender 2024 टिशू सिल्क से बनारसी तक इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा

Year Ender 2024: टिशू सिल्क से बनारसी तक, इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक, जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा

सर्दी का स्वाद बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद

सर्दी का स्वाद: बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा, खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद

Winter Morning Skincare Routine कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन

Winter Morning Skincare Routine: कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली.. बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited