Best Homemade Hair Mask: काली-घनी जुल्फों के लिए घर पर बनाएं ये 5 हेयर मास्क, सस्ते में यूं मिलेगे चमकदार मजबूत बाल

Best Homemade Hair Mask (घर पर हेयर मास्क कैसे बनाएं): बालों को नेचुरल तरीके से सुंदर और हेल्दी बनाना है, तो घर पर इन आसान हेयर मास्क को जरूर आजमाएं। जो बालों को पोषण देंगे, चमकदार और मजबूत भी बनाएंगे। देखें बेस्ट टॉप होममेड हेयर मास्क, घर पर हेयर मास्क कैसे बनाएं।

Best Homemade Hair Mask, Hair Mask kaise banaye, how to make hair mask at home

Best Homemade Hair Mask in Hindi

Best Homemade Hair Mask (घर पर हेयर मास्क कैसे बनाएं): लगातार बदलते मौसम तो प्रदूषण, खानपान की खराब आदतों के कारण इन दिनों लगभग हर किसी के ही बालों की क्वालिटी बिगड़ रही है। वहीं हर चार में से दो लोगों को बालों से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बालों की देखभाल करना हर किसी के लिए जरूरी है, मौसम बदलने के साथ बालों का रूखा और बेजान होना भी बहुत आम समस्या बन जाती है। ऐसे में अगर बालों की केयर करनी है तो बाजार में मिल रहे केमिकल वाले उत्पादों की बजाय घर पर बने नेचुरल हेयर मास्क का इस्तेमाल करना बेहतर विकल्प हो सकता है। ये रहे कुछ आसान और असरदार हेयर मास्क रेसिपी, जो आपके बालों को मजबूत, चमकदार और हेल्दी बनाने में मदद कर सकते हैं।

Top Best Homemade Hair Mask Recipe in Hindi

दही और शहद का मास्क

दही और शहद का मिश्रण बालों के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाता है। दही में मौजूद प्रोटीन और लैक्टिक एसिड बालों को मुलायम बनाता है, वहीं शहद बालों को नेचुरल चमक देता है। इसे बनाने के लिए आपको केवल 2 चम्मच दही में 1 चम्मच शहद मिलाना होगा और इसे बालों और स्कैल्प पर लगाकर मात्र 30 मिनट लगे रहने दें और फिर उसके बाद बाल धो लें।

केला और नारियल तेल का मास्क

केला विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है, जो बालों को पोषण देता है। ये वाला हेयर मास्क बनाने के लिए आपको एक पका हुआ केला मैश करके और उसमें 1 चम्मच नारियल तेल मिलाना है। इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और 45 मिनट बाद धो लें। यह मास्क बालों को रूखेपन से बचाता है और उन्हें मुलायम बनाता है।

अंडे और ऑलिव ऑयल का मास्क

अंडे में प्रोटीन और बायोटिन की भरपूर मात्रा होती है, जो बालों को काफी मजबूत बनाती है। एक अंडे का सफेद वाला हिस्सा लें और उसमें 1 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं और इसे बालों पर लगाएं। 20-30 मिनट बाद बाल धो लें। यह मास्क बालों के झड़ने को कम करने में भी मददगार है।

एलोवेरा और नींबू का मास्क

एलोवेरा बालों को हाइड्रेट करता है और स्कैल्प को हेल्दी रखता है। खास एलोवेरा लेमन हेयर मास्क बनाने के लिए आपको 2 चम्मच एलोवेरा जेल में आधा नींबू का रस मिलाना है और इसे बालों पर 20 मिनट लगाकर रखना है और फिर धो लेना है। ये वाला हेयर मास्क डैंड्रफ को दूर करने में भी कारगर है।

मेथी और दही का मास्क

मेथी के बीज बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। रात भर मेथी के बीज भिगोकर सुबह उन्हें पीस लें और इसमें दही मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे बालों पर लगाएं और 1 घंटे बाद धो लें। यह मास्क बालों को घना और मजबूत बनाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited