कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां, अभी हो जाएं सावधान, नहीं तो रिश्ते में आ जाएगी दूरियां

किसी भी रिश्ते को निभाना काफी मुश्किल होता है। खासकर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, पति-पत्नी के रिश्ते को। आजकल रिश्तों में बहुत जल्दी खटास आ जाती है। अगर रिश्ते में आए कॉम्प्लिकेशन्स को समय रहते ठीक न किया जाए तो ये दूरियां बढ़ा देती है। ऐसे में जान लें किन वजहों से रिश्ते में आती है दूरियां।

Untitled design (1)

Untitled design (1)

रिलेशनशिन में आना तो बहुत आसान होता है लेकिन इसे ईमानदारी से निभा पाना उतना ही मुश्किल होता है। किसी भी रिश्ते की शुरुआत में सब कुछ अच्छा लगता है लेकिन जैसे जैसे समय बितता जाता है वैसे वैसे रिश्ते में कॉम्प्लिकेशन्स आने लगते हैं। अगर कॉम्प्लिकेशन्स को सही ढंग से हैंडल न किया जाए तो रिश्ते में दूरियां आ जाती है जिसे कम कर पाना काफी मुश्किव होता है। लेकिन सवाल ये है कि इन दिनों रिश्ते में दूरियां क्यों बढ़ती जा रही है। यहां जान लें असल वजह।

कॉम्युनिकेशन गैप

आजकल लोग अपने पार्टनर से खुलकर बात करने की बजाय मोबाइल या सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताते हैं। इससे आपसी बातचीत कम हो जाती है और गलतफहमी पैदा होने लगती है। अपनी भावनाओं और जरूरतों को सही ढंग से व्यक्त न कर पाना भी दूरियों का कारण बनता है।

विश्वास की कमी

आजकल के रिश्ते में पार्टनर एक-दूसरे पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करते हैं। रिश्तों में ईमानदारी और पारदर्शिता की कमी से विश्वास कमजोर होता है। माइक्रो-चीटिंग (जैसे पार्टनर से छुपाकर किसी और से इमोशनल अटैचमेंट बढ़ाना) भी इसका एक बड़ा कारण है। पार्टनर पर बेवजह शक करना या ज्यादा पॉजेसिव होना भी रिश्तों में खटास ला देता है।

परिवार की बुराई

रिश्तों में खटास आने की एक और बड़ी वजह एक-दूसरे के परिवार को नपसंद करना भी है। जिस वजह से कई बार पार्टनर्स एक दूसरे के सामने ही परिवार वालों की बुराई करने लगते हैं। जिसकी वजह से रिश्ते में कड़वाहट आ जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited