14 Feb, Which day of valentine week: 14 फरवरी को क्‍या है, जानें वैलेंटाइन वीक में आज कौन सा दिन है और इसे कैसे मनाया जाता है

14 Feb which day of valentine week, Aaj Valentine ka kaun sa din hai: फरवरी आई नहीं कि पूरा बाजार दिल के आकार वाले तकियों, टेडी बियर, झालरों से लाल दिखने लगता है। इसे प्यार का महीना ऐसे ही नहीं कहते, इसका कारण है इसमें पड़ने वाला खास प्यार का त्योहार वैलेंटाइन। जानें वैलेंटाइन वीक में आज कौन सा दिन है, 14 फरवरी को कौन सा दिन है और वैलेंटाइन डे कब आता है।

14th feb which day, Valentine day date in hindi

14 फरवरी को क्‍या है, कौन सा दिन है

14 Feb which day of valentine week, Aaj Valentine ka kaun sa din hai: वैलेंटाइन डे केवल प्रेमी-प्रेमिका तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हर तरह के स्नेह और आपसी सम्मान का भी दिन है। यह दिन हमें अपने रिश्तों को संजोने, प्रेम जाहिर करने और खुशियों को साझा करने का एक मौका देता है। इसमें बाजार भी खूब साथ देता है, वैलेंटाइन डे की थीम पर कई चीजें बाजार में दिखने-बिकने लगती हैं और लोग इसे मनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। हाल के वर्षों में, सोशल मीडिया और ग्लोबलाइजेशन के कारण वैलेंटाइन डे का प्रभाव तेजी से बढ़ा है। आइए जानते हैं प्यार का ये खास त्योहार कब मनाया जाता है। जानें आज कौन सा दिन है और वैलेंटाइन वीक में वैलेंटाइन डे कब आता है।

वैलेंटाइन वीक में वैलेंटाइन डे कब पड़ता है (Valentine Day Date 2025)

वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है और इसे प्रेम, स्नेह और रिश्तों को मजबूत करने के लिए जाना जाता है। यह दिन खासतौर पर प्रेमी जोड़ों के लिए महत्वपूर्ण होता है, लेकिन यह केवल प्रेमी-प्रेमिका तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे दोस्ती, परिवार और सभी प्रियजनों के साथ मनाया जा सकता है। इस दिन को मनाने की परंपरा सदियों पुरानी है और इसका ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व भी बहुत गहरा है।

वैलेंटाइन डे क्यों है इतना खास (Valentine Day Significance)

प्रेम दिखाने का यह सदियों पुराना त्योहार केवल गिफ्ट लेने-देने या डेट पर जाने तक सीमित नहीं है, बल्कि आज के समय वैलेंटाइन डे सभी रिश्तों को सम्मान देने और उनके बीच प्यार जाहिर करने का जरिया बन चुका है। यह दिन प्यार के साथ आपसी समझ को गहरा करने के लिए मनाया जाता है। लोग इस दिन अपने प्रियजनों को उपहार, फूल और शुभकामनाएं देकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं। कई बार व्यस्त, भागदौड़ भरे जीवन की वजह से लोग अपने प्रिय लोगों के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। वैलेंटाइन डे एक ऐसा दिन है जब लोग अपने रिश्तों को अहमियत देते हैं और उन्हें और मजबूत बनाने की कोशिश करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मेधा चावला author

हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited