10 Best Teacher Student Jokes: पढ़ें टीचर और स्टूडेंट के 10 फनी जोक्स, हंसने को मजबूर हो जाएंगे आप

10 Best Teacher Student Jokes: जोक्स को पढ़कर आप अपने दिल और दिमाग को तरोताजा बना सकते हैं। यहां पढ़ें टीचर और विद्यार्थी के 10 फनी जोक्स हिन्दी में।

10 Best Teacher Student Jokes: पढ़ें टीचर और स्टूडेंट के 10 फनी जोक्स, हंसने को मजबूर हो जाएंगे आप

10 Best Teacher Student Jokes: भागदौड़ वाली जिंदगी में लोग आजकल अपने आप पर बिल्कुल समय नहीं दे। ऐसे में लोग कई तरह की खतरनाक बीमारियों से ग्रसित भी हो जाते हैं। यदि आप कुछ ना करके मूड को फ्रेश करने के लिए कुछ फनी जोक्स ही पढ़ लें, तो आपका दिमाग और दिल तरोताजा हो सकता हैं। आप कई तरह की बीमारियों से खुद को बचा सकते है। जी हंसना स्वास्थ्य शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बेहद अच्छा व्यायाम माना जाता है। तो आइए आज हम आपको टीचर और स्टूडेंट के 10 ऐसे फनी जोक्स बताते हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी को चाह कर भी नहीं रोक पाएंगे।

1. टीचर: अगर पृथ्वी के अंदर LAVA है तो बाहर क्या है ?

स्टूडेंट (टीचर से): मास्टर जी बाहर ओप्पो और VIVO है।

2. टीचर (स्टूडेंट से): सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है,बताओ?

स्टूडेंट: फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है।

3. टीचर (स्टूडेंट से): बिजली कहां से आती है?

टीटू:सर,मामाजी के यहां से।

टीचर (स्टूडेंट से): वो कैसे?

टीटू: जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं,

सालों ने फिर बिजली काट दी।

4. टीचर (स्टूडेंट से) : मैं 2 वाक्य दूंगा आपको उसमें अंतर बताना है

1. उसने बर्तन धोये

2. उसे बर्तन धोने पड़े

स्टूडेंट(संजू): पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और दुसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है। टीचर अभी तक बेहोश है।

5. टीचर (स्टूडेंट से) : तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?

स्टूडेंट: क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है..

पहला कारण: डर से

दूसरा कारण: शौक से

और, बिना वजह के शौक हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं।

6. टीचर: घर की परभाषा बताओ ।

टीटू: जो घर हौसले से बनाये जाते हैं उसे "हाऊस" कहते हैं..

जिन घरों में होम-हवन होते हैं उन्हें "होम" कहते हैं..

जिन घरों में हवा ज्यादा चलती है उन्हें "हवेली"कहते हैं..

जिन घरों में दीवारों के भी कान होते हैं उन्हें "मकान" कहते हैं..

जिन घरों के लोन के इंस्टॉलमेंट भरते-भरते आदमी लेट जाता है उन्हें "फ्लैट" कहते हैं..

और जिन घरों में यह भी न पता हो कि बगल के घर में कौन रहता है उन्हें "बंगला" कहते हैं

टीटू को student of the year चुना गया।

7. टीचर:(स्टूडेंट से) - “क्लास में लड़ाई क्यों नही करनी चाहिए..?”

संजू:-“क्योंकि पता नही एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाये..!

8. साइंस टीचर: क्लास में सो रहे हो क्या ?

पप्पू (टीचर से): नहीं टीचर गुरुत्वाकर्षण से सर नीचे गिर रहा है।

9. टीचर (स्टूडेंट से): बीरबल कौन था ?

पप्पू : पता नहीं मैडम ?

टीचर: पढाई पर ध्यान दो,तो पता चले।

पप्पू : मैडम, राजेश, विक्की और सौरव कौन है?

टीचर: मुझे क्या पता।

पप्पू : बेटी पर ध्यान दो, तो पता चले !

10. टीचर (संजू से) : तुम्हारे पापा क्या करते हैं

पप्पू : जी वह रोज गालियां खाते हैं

टीचर : क्या मतलब

पप्पू : सर वह Customer Care Executive है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Year Ender 2024 टिशू सिल्क से बनारसी तक इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा

Year Ender 2024: टिशू सिल्क से बनारसी तक, इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक, जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा

सर्दी का स्वाद बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद

सर्दी का स्वाद: बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा, खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद

Winter Morning Skincare Routine कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन

Winter Morning Skincare Routine: कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली.. बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन

Pati-Patni Jokes in Hindi पति-हमें भी बोलने का हक होना चाहिए पत्नी का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट पढ़िए शानदार पति-पत्नी जोक्स

Pati-Patni Jokes in Hindi: पति-हमें भी बोलने का हक होना चाहिए, पत्नी का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट, पढ़िए शानदार पति-पत्नी जोक्स

Christmas 2024 Cake Recipes अपने हाथों से केक बनाकर करें क्रिसमस सेलिब्रेट जानें Top 4 केक की आसान रेसिपी Easy Cake Recipe

Christmas 2024 Cake Recipes: अपने हाथों से केक बनाकर करें क्रिसमस सेलिब्रेट, जानें Top 4 केक की आसान रेसिपी, Easy Cake Recipe

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited