Indian Army MES Recruitment 2023, Sarkari Naukri: इंडियन आर्मी एमईएस के 41822 पदों पर वैकेंसी, 12वीं पास से ग्रेजुएट करें आवेदन
Indian Army MES Recruitment 2023, Sarkari Naukri: इंडियन आर्मी के मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज में जल्द ही 41822 पदों पर वैकेंसी निकलने वाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। यहां आप एमईएस के इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा व चयन प्रक्रिया जान सकते हैं।
Indian Army MES Recruitment 2023, Sarkari Naukri: इंडियन आर्मी में निकलने वाली है बंपर वैकेंसी
Indian Army Recruitment 2023, Sarkari Naukri: बेरोजगारी के दौर में सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों को इंडियन आर्मी जल्द ही शानदार तोहफा देने (Indian Army Recruitment) वाली है। भारतीय सेना जल्द ही अपने यहां विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने (Indian Army Vacancy) वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रक्षा मंत्रालय मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज के जरिए इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 41 हजार 822 पदों की रिक्तियों पर भर्ती (Indian Army MES Recruitment) की जाएगी।
करीबी सूत्रों की मानें तो अगस्त के अंत तक या फिर सितंबर के पहले सप्ताह तक इसके लिए अधिसूचना जारी कर (Indian Army MES Vacancy) दी जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे। यहां आप आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया व पदों का विवरण जान सकते हैं।
Indian Army MES Recruitment 2023: किस पद पर कितनी वैकेंसीमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही इंडियन आर्मी के 40 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने वाला है, जिसमें मेट के सर्वाधिक 27920 पद, एमटीएस के 11,316, स्टोरकीपर के 1026, ड्राफ्ट्समैन के 944, सुपरवाइजर के 534, बैरक एवं स्टोर ऑफिसर के 120 और आर्किटेक्ट कैडर के कुल 44 पदों पर भर्ती की जाएगी। यहां आप टेबल फॉर्मेट के जरिए समझ सकते हैं।
मेट | 27920 |
एमटीएस | 11,316 |
स्टोरकीपर | 1026 |
ड्राफ्ट्समैन | 944 |
सुपरवाइजर | 534 |
स्टोर ऑफिसर | 120 |
आर्किटेक्ट कैडर | 44 |
Indian Army MES Vacancy: शैक्षणिक योग्यताएमईएस के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए या फिर किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। यहां अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए अलग अलग योग्यता निर्धारित की जाएगी। जानकारी के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया चयन आयोग या फिर संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जाएगी।
Indian Army MES Age Limit: आयु सीमाइन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की जाएगी। साथ ही उम्मीदवारों को यहां एज रिलेक्सेशन के आधार पर छूट भी दिया जाएगा।
Indian Army MES Recruitment 2023 Apply Online: कैसे करें आवेदन- mes.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Indian Army MES Recruitment 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना पंजीकरण करें, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मोबाइल पर एसएमएस के जरिए आ जाएगा।
- इसके बाद एप्लीकेशॉन फॉर्म पूरा भरें।
- मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
Indian Army Bharti 2023: चयन प्रक्रियायहां पदानुसार चयन प्रक्रिया निर्धारित की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा अनिवार्य होगी। वहं कुछ पदों के लिए लिखित परीक्षा के साथ पीईटी व पीएसटी भी आयोजित की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited