राज्यसभा में महिला सशक्तीकरण की गजब तस्वीर, अध्यक्ष के आसन से लेकर वक्ता और स्टाफ तक में दिखीं सिर्फ महिलाएं
एस. फांगनोन कोन्याक नागालैंड से राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित होने वाली पहली महिला हैं। उपाध्यक्षों के पैनल में नामांकित महिला सदस्यों में पीटी उषा, एस. फांगनोन कोन्याक, डॉ. फौजिया खान, सुलता देव भी शामिल हैं।
राज्यसभा की कार्यवाही (फोटो- संसद टीवी)
राज्यसभा में मंगलवार को एक खास नजारा देखने को मिला। सदन में बहस के दौरान कुछ देर के लिए अध्यक्ष, वक्ता और वेल के टेबल स्टाफ में सभी ओर केवल महिलाएं ही थीं। राज्यसभा सचिवालय ने कहा कि पहली बार यह ऐतिहासिक दृश्य देखने को मिला है। मंगलवार को राज्यसभा में ऐसा तब हुआ जब राज्यसभा सदस्य ममता मोहंता सदन में बोल रही थीं।
ये भी पढ़ें- सीएम शिंदे के सांसद बेटे ने लोकसभा में पढ़ी हनुमान चालीसा, विपक्षी सांसद ने दिया था चैलेंज
फांगनोन कोन्याक कर रहीं थीं कार्यवाही की अध्यक्षता
इस दौरान राज्यसभा में फांगनोन कोन्याक कार्यवाही की अध्यक्षता कर रही थीं। इसके साथ ही सदन के वेल में टेबल पर जो अधिकारी थे, उनमें भी सभी महिलाएं थीं।गौरतलब है कि हाल ही में राज्यसभा के उपाध्यक्षों के पैनल में पीटी उषा समेत चार महिला सांसदों को नामित किया गया है। खास बात यह है कि उपाध्यक्षों के पैनल में नामांकित की गईं, सभी महिला सदस्य पहली बार राज्यसभा की सांसद बनी हैं।
महिलाओं का प्रतिनिधित्व
मानसून सत्र से पहले पुनर्गठित पैनल में कुल आठ नाम हैं, जिनमें से आधी महिलाएं हैं। उच्च सदन (राज्यसभा) के इतिहास में यह पहली बार है कि उपाध्यक्षों के पैनल में महिला सदस्यों को समान प्रतिनिधित्व दिया गया है। राज्यसभा के सभापति ने उपाध्यक्षों के पैनल में लैंगिक समानता लाते हुए पचास प्रतिशत महिला सदस्यों को नामांकित किया।
एस. फांगनोन कोन्याक के नाम खास रिकॉर्ड
एस. फांगनोन कोन्याक नागालैंड से राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित होने वाली पहली महिला हैं। उपाध्यक्षों के पैनल में नामांकित महिला सदस्यों में पीटी उषा, एस. फांगनोन कोन्याक, डॉ. फौजिया खान, सुलता देव भी शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited