देश

मैं जल्दी ही संभल जाऊंगा... ,'आई लव मोहम्मद' और पत्थरबाजी की घटनाओं पर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री?

धीरेंद्र शास्त्री ने आई लव मोहम्मद के पोस्टरों को लेकर विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मुझे मुहम्मद से प्रेम है' में कुछ गलत नहीं है। 'मुझे महादेव से प्रेम है' में भी कुछ गलत नहीं होना चाहिए। लेकिन अगर आप 'सार तन से जुदा' का नारा लगाएंगे, तो न तो कानून और न ही हिंदू आपको छोड़ेंगे।

dhirendra shahshtri

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धीरेंद्र शास्त्री ने की कथा।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार (4 अक्टूबर) से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri On I Love Mohammad Row) दिव्य दरबार लगाया है।

भक्तों को कथा सुनाते हुए उन्हें देश के कई मौजूदा घटनाओं पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही संभल जाऊंगा। देश का कोई कोना ऐसा नहीं होगा जहाँ मैं न जाऊं। हम हिंदू विरोधियों को या तो देश छोड़ने पर मजबूर करेंगे या उनकी घर वापसी कराएंगे

धीरेंद्र शास्त्री ने आई लव मोहम्मद के पोस्टरों को लेकर विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मुझे मुहम्मद से प्रेम है' में कुछ गलत नहीं है। 'मुझे महादेव से प्रेम है' में भी कुछ गलत नहीं होना चाहिए। लेकिन अगर आप 'सार तन से जुदा' का नारा लगाएंगे, तो न तो कानून और न ही हिंदू आपको छोड़ेंगे।

धर्मांतरण पर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री?

वहीं, उन्होंने जबरन धर्मांतरण के मामलों की खबरों पर बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, "सरकार को मृत्युदंड का प्रावधान करना चाहिए। संविधान के अनुसार, किसी को भी जबरदस्ती या रिश्वत देकर धर्मांतरण कराने का अधिकार नहीं है। अगर कोई स्वेच्छा से ऐसा करता है, तो यह उसका मामला है। बलपूर्वक, षड्यंत्र, छल-कपट या अंधविश्वास फैलाकर धर्मांतरण कराना घोर पाप है। सरकार को इसके लिए मृत्युदंड का प्रावधान करना चाहिए।

पत्थरबाजी की घटनाओं पर क्या कहा?

हाल ही में हुई पत्थरबाजी की घटनाओं पर बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, "विदेशी ताकतों द्वारा पूरे भारत में हिंदुओं को डराने का दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है। होली, दुर्गा प्रतिमा और राम जुलूस पर पत्थरबाजी: हिंदुओं को डराने की ये सबसे बड़ी प्रायोजित साजिश है। ये सबसे बड़ा ट्रेंड बन गया है। इसलिए हम हिंदुओं का डर दूर करने और हिंदुओं को जगाने के लिए पूरे देश में पदयात्राएं कर रहे हैं। 'हिंदुओं, अब तुम माला और भला अपने साथ रखो।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Piyush Kumar
Piyush Kumar Author

मैं Times Now नवभारत डिजिटल के न्यूज़ डेस्क में Senior Copy Editor के पद पर कार्यरत हूं। देश और दुनिया में चल रही घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना और उन्... और देखें

End of Article