PU Student Union Election: छात्रसंघ चुनाव के दौरान पटना कॉलेज में बवाल, दो गुटों में फायरिंग और बम की भी सूचना

PU Student Union Election: पटना यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव के दौरान जमकर बवाल हुआ है। खबर के मुताबिक शनिवार को दो छात्र गुटों के बीच जमकर झड़प हुई जिसमें गोलीबारी होने की भी सूचना है।

Patna Universtiy Election

पटना यूनिवर्सिटी में बवाल के बाद मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधिकारी

मुख्य बातें
  • छात्रसंघ चुनाव के दौरान पटना कॉलेज में बवाल, गोली चलने और बम की भी सूचना,
  • PU बना आपराधिक राजनीति की पाठशाला,
  • अंतिम समय में चुनाव प्रभावित करने की कोशिश,दो गुटों में झड़प

Patna University Election: पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के दौरान फायरिंग की खबर है जिससे वहां अफरातफरी मच गई। खबर के मुताबिक चुनाव प्रचार को लेकर दो छात्र गुटों (Student Union) के बीच हुई फायरिंग के अलावा जमकर मारपीट भी हुई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात को काबू में किया। कहा जा रहा है कि एक गुट के छात्रों ने अपने उम्मीदवार को वोट दिलाने के लिए हॉस्टल के छात्रों पर दवाब बनाया जिसके बाद मारपीट और पथराव हुआ। गोलीबारी की घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

आज ही घोषित होगा रिजल्ट

दरअसल पटना विश्वविद्यालय (PU Election Results) में आज ही वोटिंग होने के बाद काउंटिंग भी होनी है। सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग दोपहर दो बजे खत्म हो गई। चार बजे से मतगणना (Patna University Countiong) की प्रक्रिया शुरू हो गई है औऱ आज ही परिणाम घोषित हो जाएंगे। जिस जगह पर काउंटिंग हो रही है वहां से 200 मीटर परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। इसके अलावा मतगणना की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

बोगस वोटिंग को लेकर बवाल!

कुछ छात्रों का आरोप है कि बोगस वोटिंग की जा रही थी जिसके बाद बवाल हुआ। वहीं वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो दोपहर एक बजे तक पटना ट्रेनिंग कॉलेज 65 फीसदी से अधिक वोटिंग हो चुकी थी। डीएसपी अशोक सिंह ने कहा कि कुछ असमाजिक तत्वों ने हवाई फायरिंग की जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होने कहा कि मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात है और हालात फिलहाल काबू में है तथा मामले की जांच की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited