अग्निवीर योजना लाने वालों को फांसी हो, सेना को लेकर बिहार के मंत्री सुरेंद्र यादव का विवादित बयान

भारतीय सेना को लेकर बिहार की नीतीश सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव (Surendra Prasad Yadav) ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना (Agniveer Yojana) बनाने वाले को तो फांसी पर लटका देना चाहिए।

भारतीय सेना को लेकर बिहार की नीतीश सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव (Surendra Prasad Yadav) ने विवादित बयान दिया है। सुरेंद्र यादव ने अग्निवीर योजना (Agniveer Yojana) को लेकर सेना का अपमान करते हुए कहा कि अग्निवीर योजना बनाने वाले को तो फांसी पर लटका देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि आज से ठीक 8.5 साल बाद देश का नाम हिजड़ों की फौज में शामिल होगा। 8.5 साल बाद सेना के मौजूदा जवान रिटायर हो जाएंगे और इन अग्निवीरों का ट्रेनिंग पूरा नहीं होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited