CM नीतीश के बेटे निशांत पर तेजस्वी का बड़ा बयान, बोले- राजनीति में उन्हें आने नहीं दे रहे 'भुजा पार्टी' के लोग

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'अचेत' अवस्था में है इसी का फायदा 'भुजा पार्टी' के लोग उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा प्रधानमंत्री रोजगार देने, बेरोजगारी खत्म करने, पलायन खत्म करने नहीं आ रहे है बल्कि वह ठगने आ रहे हैं। बड़ी-बाड़ी बातें बोलकर वह चले जाएँगे। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि दामाद आयोग का गठन कब होगा।

tejashwi Yadav

राजद नेता तेजस्वी यादव।

Tejashwi Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता एवं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे नीतीश के बारे में बड़ा दावा किया है। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री के आसपास जो 'भुजा पार्टी' के लोग हैं वे लोग साजिश के तहत उनके के बेटे निशांत को राजनीति में नहीं आने देना चाह रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि निशांत की इच्छा राजनीति में आने की है लेकिन वे लोग षड्यंत्र कर रहे हैं। इन लोगों को अपनी राजनीति करनी है इसीलिए वे निशांत को आगे आने देना नहीं चाहते।

पीएम लोगों को ठगने आ रहे हैं-तेजस्वी

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 'अचेत' अवस्था में है इसी का फायदा 'भुजा पार्टी' के लोग उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा प्रधानमंत्री रोजगार देने, बेरोजगारी खत्म करने, पलायन खत्म करने नहीं आ रहे है बल्कि वह ठगने आ रहे हैं। बड़ी-बाड़ी बातें बोलकर वह चले जाएँगे। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि दामाद आयोग का गठन कब होगा। उन्होंने कहा कि क्या वह मंच पर दामादों को माला पहनाएंगे।

'ट्रांसफर-पोस्टिंग के बारे में सब पता है'

तेजस्वी ने खुलासा करते हुए कहा कि राज्य में बड़े अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग किस तरह से हो रही है, यह सब हमको पता है। इन लोगों को बोलने दीजिए। जब ये लोग चुप हो जाएंगे तब वह इस पूरे मामले का खुलासा करेंगे।

राज्य में इस बार लोग बदलाव चाहते हैं-तेजस्वी

बीते सोमवार को मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि राज्य के लोग बदलाव चाहते हैं। इस सरकार ने लोगों का विश्वास खो दिया है। वे चुनाव में एक नयी सरकार चुनना चाहते हैं। हम (राजद) उनकी आवाज बनेंगे। उन्होंने कहा, ‘लोगों को आगे आना चाहिए और इस डिजिटल मंच के माध्यम से एक नया बिहार बनाने में हमारा साथ देना चाहिए।’ तेजस्वी ने कहा कि पार्टी के संदेश और पहलों को सीधे लोगों तक पहुंचाने के लिए नया डिजिटल मंच शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि लोग इस पर सोशल मीडिया मंचों या ई-मेल आईडी का उपयोग करके पंजीकरण करा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited