देश

संभल में खुद मुस्लिम समुदाय अवैध मस्जिद पर चला दिया बुलडोजर, प्रशासन से गिराने का मिला था अल्टीमेटम

संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के राया बुजुर्ग गांव में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रशासनिक आदेशों का पालन करते हुए नियमों के विरुद्ध बनी गौसुलबरा मस्जिद को स्वयं बुलडोजर से गिराना शुरू कर दिया है।

sambhal mosque

संभल में अवैध मस्जिद पर लोगों ने चलाया बुलडोजर (फोटो- Times Now Navbharat)

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के राया बुजुर्ग गांव में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रविवार को प्रशासनिक आदेश का पालन करते हुए नियमों के विरुद्ध निर्मित गौसुलबरा मस्जिद को खुद ही बुलडोजर से गिराना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें- PoK में दमन पर अंतरराष्ट्रीय चुप्पी: विशेषज्ञ बोले- यह स्थानीय नहीं, बल्कि वैश्विक पाखंड की कहानी

ग्रामीणों ने खुद संभाली जिम्मेदारी

ग्रामीणों ने बताया कि जिला प्रशासन ने चार दिन पहले मस्जिद को हटाने का अंतिम अल्टीमेटम जारी किया था। इस दौरान मस्जिद समिति ने स्वयं ढांचा हटाने की अनुमति मांगी, जिसे प्रशासन ने स्वीकार कर लिया। तय समयसीमा पूरी होने से पहले ही ग्रामीणों ने हथौड़े और औजारों से ढांचा गिराना शुरू कर दिया। रविवार को अवधि समाप्त होने पर बुलडोजर की मदद से मस्जिद तोड़ने की प्रक्रिया तेज कर दी गई।

गांव वालों ने क्या कहा

मस्जिद समिति के सदस्य एवं गांव के निवासी यासीन ने कहा, “आज हमें दिए गए चार दिन पूरे हो गए हैं। हम मस्जिद को गिराने की प्रक्रिया में तेजी ला रहे हैं।” वहीं, एक अन्य ग्रामीण जीशान ने कहा, “हम प्रशासन द्वारा निर्धारित समय के अनुसार कार्य कर रहे हैं और मस्जिद को स्वयं ही गिरा रहे हैं।”

प्रशासन कर देता ध्वस्त

बता दें कि प्रशासन ने इस मस्जिद को अवैध घोषित कर ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया था। 2 अक्टूबर को इसी क्षेत्र में एक अवैध मैरिज हॉल को पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्त किया गया था। उसी क्रम में प्रशासन ने इस मस्जिद को भी हटाने का नोटिस जारी किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार
शिशुपाल कुमार Author

शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपा... और देखें

End of Article