Logo
Bottom

बिहार चुनाव 2025

देश

ESTIC 2025 में बोले PM मोदी- आज हमारे पास दुनिया का सबसे सफल डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, 1 लाख करोड़ की RDI स्कीम की लॉन्च

इमर्जिंग साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन कॉन्क्लेव (ESTIC) 2025 का उद्घाटन। इनोवेशन और रिसर्च को बढ़ावा देने पर सरकार के फोकस पर जोर देते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में भारत को 'इनोवेशन हब' में बदलने के लिए बनाई गई पॉलिसी और फैसलों का असर साफ दिख रहा है।

modi at launch

पीएम मोदी ने एक लाख करोड़ रुपये की ‘RDI’ निधि की शुरुआत की (ANI)

PM Modi at ESTIC conclave: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत टेक्नोलॉजी का कंज्यूमर होने से टेक्नोलॉजी से होने वाले बदलाव में ग्लोबल पायनियर बन गया है। उन्होंने इस बदलाव का क्रेडिट देश के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, देसी इनोवेशन और रिसर्च में हुई तरक्की को दिया।

इमर्जिंग साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन कॉन्क्लेव (ESTIC) 2025 को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के पास दुनिया का पहला और सबसे सफल डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर है।

'टेक्नोलॉजी से होने वाले बदलाव में पायनियर भारत'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'भारत अब टेक्नोलॉजी का कंज्यूमर नहीं है, बल्कि टेक्नोलॉजी से होने वाले बदलाव में पायनियर है। COVID के दौरान, हमने रिकॉर्ड समय में देसी वैक्सीन बनाई। हमने दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया। यह इसलिए मुमकिन हुआ क्योंकि आज हमारे पास दुनिया का पहला और सबसे सफल डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर है।'

इनोवेशन और रिसर्च को बढ़ावा देने पर सरकार के फोकस पर जोर देते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में भारत को 'इनोवेशन हब' में बदलने के लिए बनाई गई पॉलिसी और फैसलों का असर साफ दिख रहा है।

मोदी ने कहा कि भारत हाई रिस्क और हाई इम्पैक्ट रिसर्च और डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट कर रहा है और इस डोमेन में प्राइवेट इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा दे रहा है ताकि साइंस और टेक्नोलॉजी की पावरहाउस बन सके।

निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देने के लिए निधि की शुरुआत

कॉन्क्लेव में प्रधानमंत्री ने रिसर्च और डेवलपमेंट में प्राइवेट सेक्टर के इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने के लिए एक लाख करोड़ रुपये का रिसर्च, डेवलपमेंट और इनोवेशन फंड भी लॉन्च किया। उन्होंने कहा, 'इस बड़े इन्वेस्टमेंट का मकसद जनता को फायदा पहुंचाना और मौकों के नए रास्ते खोलना है।'

प्रधानमंत्री मोदी ने महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप जीतने पर बधाई दी

दिल्ली में आयोजित ESTIC को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा,'यह कार्यक्रम विज्ञान से जुड़ा है, लेकिन पहले मैं भारत की शानदार क्रिकेट जीत की बात करूंगा।' उन्होंने कहा, “पूरा भारत अपनी क्रिकेट टीम की सफलता से उत्साहित है। यह भारत का पहला महिला विश्व कप खिताब है। मैं हमारी महिला क्रिकेट टीम को बधाई देता हूं। हमें आप पर गर्व है। आपकी सफलता देशभर के लाखों युवाओं को प्रेरित करेगी।'

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को नवी मुंबई में खेले गए खिताब में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर अपना पहला विश्व कप जीतकर भारतीय खेल इतिहास में स्वर्णिम अध्याय दर्ज किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

 Nitin Arora
Nitin Arora Author

नितिन अरोड़ा टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में न्यूज डेस्क पर सीनियर कॉपी एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. पिछले आधे दशक से अधिक समय से कई मीडिया संस्थानों में ... और देखें

End of Article