Black Paper: कांग्रेस के 'ब्लैक पेपर' का पीएम मोदी ने किया स्वागत, कहा- देश की समृद्धि को नजर ना लगे, इसके लिए 'काला टीका' जरूरी

Congress Releases ‘Black Paper: कांग्रेस ने यह 'ब्लैक पेपर' ऐसे समय जारी किया है जब सरकार ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के 10 साल के कार्यकाल पर एक 'श्वेत पत्र' जारी करने की घोषणा की है।

PM Modi

पीएम मोदी

PM Modi Thanks Congress for Black Paper: प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ ‘ब्लैक पेपर’ जारी किए जाने का स्वागत किया और विपक्षी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश की समृद्धि को नजर ना लगे, इसके लिए ‘काला टीका’ बहुत जरूरी होता है। उनके संबोधन से कुछ देर पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ 'ब्लैक पेपर' जारी किया, जिसमें महंगाई, बेरोजगारी, सामाजिक न्याय, किसान और कई अन्य विषयों पर सरकार की विफलताओं का जिक्र किया गया है।

ब्लैक पेपर (Black Paper) लाने के लिए खरगे को धन्यवाद दिया

पीएम मोदी ने उनकी सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर लाने के लिए खरगे को धन्यवाद दिया और अपनी सरकार द्वारा किए जा रहे अच्छों कामों के बीच इसे नजर न लगे जाए इसलिए उसे 'काला टीका' कहा। प्रधानमंत्री ने विरोध के तौर पर सदन में विपक्षी सदस्यों द्वारा पहने जाने वाले काले कपड़ों का भी जिक्र किया और कहा, हमने राज्यसभा में फैशन परेड भी देखी जिसमें कुछ सदस्य काले कपड़ों में आए।

देश की तरक्की को नजर न लग जाए... इसलिए

बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए परिवार के सदस्यों की ओर से अक्सर उसे काला टीका लगाए जाने के प्रचलन का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, आज देश पिछले 10 साल में समृद्धि के नए-नए शिखर पर पहुंच रहा है। एक भव्‍य-दिव्‍य वातावरण बना है, उसको नजर न लग जाए... इसलिए काला टीका करने का एक प्रयास हुआ है। इसके लिए उन्होंने खरगे को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि देश की प्रगति की यात्रा को कोई नजर न लग जाए। उन्होंने कहा कि कोई न नजर न लग जाए, इसलिए आज आपने जो काला टीका किया है... मैं तो सोच रहा था सब काले कपड़ों में आएंगे, लेकिन शायद वह (कांग्रेस) ब्लैक पेपर तक आ गया है।

पीएम मोदी ने कहा, लेकिन मैं उसका भी स्‍वागत करता हूं। क्‍योंकि जब भी अच्‍छी बात होती है, नजर न लग जाए, इसलिए काला टीका बहुत जरूरी होता है। और उस पवित्र काम को और आपकी (खरगे) उम्र के व्‍यक्ति से हो तो जरा अच्‍छा रहता है। तो मैं इसके लिए भी आपका आभार व्यक्त करता हूं।

कांग्रेस ने मोदी सरकार की विफलताओं के खिलाफ जारी किया ब्लैक पेपर

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की 10 साल की विफलताओं को जनता के समक्ष उजागर करने के मकसद से बृहस्पतिवार को एक ‘ब्लैक पेपर’ जारी किया। पार्टी ने इस ब्लैक पेपर में महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा, महिलाओं की स्थिति और कई अन्य मुद्दों पर सरकार पर विफल रहने का आरोप लगाया है। उसने इसे ‘10 साल, अन्याय काल’ नाम दिया है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह ब्लैक पेपर जारी किया और कहा कि देश को आजाद कराने वाली कांग्रेस 2024 में देश को भाजपा के अन्याय के अंधकार से बाहर निकालेगी।

'श्वेत पत्र' लाएगी एनडीए सरकार

कांग्रेस ने यह 'ब्लैक पेपर' ऐसे समय जारी किया है जब सरकार ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के 10 साल के कार्यकाल पर एक 'श्वेत पत्र' जारी करने की घोषणा की है। खरगे ने सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर उनकी विफलतायें छिपाने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसे में इस सरकार के खिलाफ 'ब्लैक पेपर' लाने का फैसला किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी जब भी संसद में अपनी बात रखते हैं तो अपनी विफलताओं को छिपाते हैं। वहीं, जब हम सरकार की असफलताओं के बारे में बोलते हैं, तब उसे महत्व नहीं दिया जाता है। इसलिए हम ‘ब्लैक पेपर’ निकालकर जनता को सरकार की विफलताओं के बारे में बताना चाहते हैं।

उन्होंने दावा किया कि देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है, लेकिन मोदी सरकार इसकी बात कभी नहीं करती। खरगे ने कहा कि सरकार हमेशा अपने 10 साल के कार्यकाल की तुलना संप्रग सरकार से करती है, लेकिन पंडित जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस की उपलब्धियों के बारे में कभी नहीं बताती। उन्होंने सरकार पर विपक्षी पार्टियों के शासन वाले राज्यों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited