शीशमहल से लेकर फोटो सेशन तक- लोकसभा में राहुल-केजरीवाल पर पीएम मोदी का बड़ा हमला, गिनाईं अपनी सरकार की उपल्बधियां
PM Modi Speech In Lok Sabha: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने देश के भविष्य के 25 साल रखे। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों को झूठे नारे नहीं, सच्चा विकास दिया है।

लोकसभा में पीएम मोदी
PM Modi Speech In Lok Sabha: लोकसभा में पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपति जी का उद्बोधन भविष्य के 25 वर्ष और विकसित भारत के लिए एक नया विश्वास जगाने वाला है। एक प्रकार से आदरणीय राष्ट्रपति जी का ये उद्बोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है, नया विश्वास पैदा करने वाला है और जन-सामान्य को प्रेरित करने वाला है। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ नेताओं का फोकस (ध्यान) जकूजी पर, स्टाइलिश शावर पर है, लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पहुंचाने पर है।
ये भी पढ़ें- PM Modi Mahakumbh: कल महाकुंभ जाएंगे पीएम मोदी, 11 बजे करेंगे संगम में स्नान, जानिए पूरा कार्यक्रम
लोकसभा में क्या-क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि देश के लोगों ने मुझे 14वीं बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देने का अवसर दिया है। इसलिए मैं लोगों का आदरपूर्वक आभार व्यक्त करता हूं। हमने गरीब को झूठे नारे नहीं, सच्चा विकास दिया है। गरीब का दुख, सामान्य मानवी की तकलीफ, मिडिल क्लास के सपने ऐसे ही नहीं समझे जाते हैं, इसके लिए जज्बा चाहिए। मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कुछ लोगों में ये है ही नहीं।"
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा, "अब तक गरीबों को 4 करोड़ घर दिए जा चुके हैं...जिन लोगों ने मुश्किलों भरी जिंदगी जी है, उन्हें ही समझ में आता है कि घर मिलने की क्या कीमत होती है...पहले महिलाओं को शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण काफी तकलीफें झेलनी पड़ती थीं...जिनके पास ये सुविधाएं हैं, वे "पीड़ितों की परेशानियों को नहीं समझ सकते...हमने 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय दिए हैं..."
विपक्ष पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा: जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में अपना फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात ‘बोरिंग’ ही लगेगी। उन्होंने कहा कि आज मीडिया में ज्यादा चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया में और अधिक हो रही है। कुछ नेताओं का फोकस आलीशान घरों में जकूजी और स्टाइलिश शॉवर पर है। लेकिन, हमारा फोकस तो हर घर नल से जल पहुंचाने पर है। आजादी के 75 साल बाद देश में 70-75 फीसदी करीब 16 करोड़ से भी अधिक लोगों के पास नल का कनेक्शन नहीं था, हमारी सरकार ने पांच साल में 12 करोड़ परिवारों के घरों में नल से जल देने का काम किया है। हमने गरीबों के लिए इतना काम किया है, जिसका जिक्र राष्ट्रपति ने अपने भाषण में विस्तार से किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे केजरीवाल को घेरते हुए कहा, "पहले अखबारों की हेडलाइन घोटाले और भ्रष्टाचार से जुड़ी होती थीं। 10 साल हो गए हैं, देश के करोड़ों रुपए बचे हैं, जो जनता की सेवा में लगे हैं। हमने कई कदम उठाए हैं, जिससे काफी पैसा बचा है। लेकिन, हमने उस पैसे का इस्तेमाल शीशमहल बनाने के लिए नहीं किया, बल्कि हमने उस पैसे का इस्तेमाल देश बनाने के लिए किया है।"
टैक्स छूट पर भी घेरा
उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट आई है, जिसके मुताबिक नल से शुद्ध जल मिलने के कारण, उन परिवारों में जो अन्य बीमारियों पर खर्चे होते थे, औसत 40 हजार रुपया परिवार का बचा है। ऐसी अनेक योजनाएं हैं, जिसने सामान्य मानवी के खर्च में बचत की है। पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 के पहले, ऐसे बम-गोले फेंके गए, बंदूक की ऐसी गोलियां चलाई गईं, जिनसे देशवासियों का जीवन छलनी हो गया था। हम धीरे-धीरे उन घावों को भरते हुए आगे बढ़े। 2013-14 में सिर्फ 2 लाख रुपये तक की आय पर इनकम टैक्स नहीं देना होता था, जबकि आज (2025-26) 12 लाख रुपये तक की आय पर इनकम टैक्स नहीं देना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

कतर के अमीर PM मोदी के निमंत्रण पर 17-18 फरवरी को आएंगे भारत, व्यापार, निवेश और क्षेत्रीय मुद्दों पर होगी बात

तेलंगाना के सीएम ने की राहुल गांधी से मुलाकात की, जातिगत सर्वेक्षण पर हुई चर्चा

Bhopal: स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, तेलुगु भाषा में मिला मेल, पुलिस और ATS ने ली तलाशी

महाकुंभ मेल क्षेत्र में आग लगने से हड़कंप, प्रशासन ने पाया काबू, कोई नुकसान नहीं

महाकुंभ के बहाने अखिलेश यादव ने योगी सरकार को लिया निशाने पर, सपा नेता की गिरफ्तारी पर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited