'निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा-महाविनाश...' PAK पर खूब बरसे पीएम मोदी, स्पीच की बड़ी बातें

आदमपुर एयरबेस पर एयर वॉरियर्स और जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए पीएम मोदी पहुंचे उन्होंने वहां अपनी दमदार स्पीच से उनकी हौसला आफजाई की और जोश भरा, जानें उनकी स्पीच की खास बातें

PM Modi Adampur Speech Key Points

एयर वॉरियर्स और जवानों का हौसला बढ़ाने पीएम मोदी पहुंचे आदमपुर एयरबेस

PM Modi Adampur Speech Key Points: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदमपुर एयरबेस में एयर वॉरियर्स और जवानों का हौंसला बढ़ाने पहुंचे वहां पर उन्होंने देश के जवानों की जमकर तारीफ करते हुए पाकिस्तान पर जमकर वार किए और कहा कि जब भारत के सैनिक मां भारती की जय बोलते हैं, तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं, पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज से अनेक दशक बाद भी जब भारत के इस पराक्रम की चर्चा होगी, तो उसके सबसे प्रमुख अध्याय आप और आपके साथी होंगे...

पढ़ें PM मोदी के भाषण की बड़ी और अहम बातें

  • आपके पराक्रम की वजह से आज Operation Sindoor की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है, इस पूरे ऑपेरशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा, हर भारतीय की प्रार्थना आप सभी के साथ रही, आज हर देशवासी अपने सैनिकों, उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है, उनका ऋणी है।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि 'भारत माता की जय' सिर्फ एक नारा नहीं है, बल्कि देश के सैनिकों का राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने का प्रण है और 'ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनकी वीरता की गाथाएं इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गई हैं।
  • पीएम मोदी ने कहा कि जब 'हमारे सशस्त्र बलों ने उनके परमाणु ब्लैकमेल की धज्जियां उडाईं, तो हमारे दुश्मनों को 'भारत माता की जय' का महत्व समझ में आया।'
  • पीएम मोदी ने कहा ने कहा, 'जब हमारे ड्रोन और मिसाइल दुश्मनों पर हमला करते हैं, तो उन्हें 'भारत माता की जय' सुनाई देती है।'
  • पीएम मोदी ने कहा कि जब हमारी बहनों, बेटियों का सिंदूर छीना गया तब हमने आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया।
  • आज से अनेक दशक बाद भी जब भारत के इस पराक्रम की चर्चा होगी, तो उसके सबसे प्रमुख अध्याय आप और आपके साथी होंगे, आप सभी वर्तमान के साथ ही देश की आने वाली पीढ़ियों के लिए भी नई प्रेरणा बन गए हैं।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आपकी वीरता की गाथाएं इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो जाएंगी। मैं हमारी थलसेना, वायुसेना और नौसेना के कर्मियों को सलाम करता हूं।'
  • सेना का हौसला बढ़ाते हुए पीएम ने कहा, 'आपने आतंक के तमाम बड़े अड्डों को मिट्टी में मिला दिया, 9 आतंकी ठिकाने बर्बाद कर दिए, 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई, आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का अब एक ही अंजाम होगा-तबाही, भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा-विनाश और महाविनाश...'
  • पीएम मोदी ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है, ये भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है, वो कायरों की तरह छिपकर आए थे, लेकिन वो भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है, आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा है'

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया और वायुसेना कर्मियों से बातचीत की, जो पाकिस्तान के साथ हाल ही में हुए संघर्ष के दौरान कार्रवाई में शामिल रहे थे।उनकी यह यात्रा भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों तक चले भीषण संघर्ष के बाद हुई है। सात मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पड़ोसी देश में आतंकी ठिकानों पर हमले किये गए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
कांग्रेस का मतलब लाइसेंस परमिट और कोटा का शासन  भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

'कांग्रेस का मतलब लाइसेंस, परमिट और कोटा का शासन...' भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

5 साल बाद एस जयशंकर का चीन दौरा आज होंगे रवाना SCO सम्मेलन में शिरकत सहित जानिए पूरा कार्यक्रम

5 साल बाद एस जयशंकर का चीन दौरा, आज होंगे रवाना, SCO सम्मेलन में शिरकत सहित जानिए पूरा कार्यक्रम

बिहार में मतदाता सूची संशोधन के लिए 80 से अधिक मतदाताओं ने जमा किए गणना फॉर्म 25 जुलाई है निर्धारित समय सीमा ECI ने दी जानकारी

बिहार में मतदाता सूची संशोधन के लिए 80% से अधिक मतदाताओं ने जमा किए गणना फॉर्म, 25 जुलाई है निर्धारित समय सीमा; ECI ने दी जानकारी

एयर इंडिया विमान हादसा अमेरिकी गोल्डन चेसिस ने AAIB को ब्लैक बॉक्स से 49 घंटे का उड़ान डेटा डाउनलोड करने में की मदद

एयर इंडिया विमान हादसा: अमेरिकी गोल्डन चेसिस ने AAIB को ब्लैक बॉक्स से 49 घंटे का उड़ान डेटा डाउनलोड करने में की मदद

13 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज़ श्रद्धालुओं का 11वां जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए पहलगाम शिविर से रवाना दिल्ली के रेडिसन ब्लू होटल के दूसरे फ्लोर पर लगी आग फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

13 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज़: श्रद्धालुओं का 11वां जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए पहलगाम शिविर से रवाना, दिल्ली के रेडिसन ब्लू होटल के दूसरे फ्लोर पर लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited