कश्मीर में होगी मिस वर्ल्ड 2023 प्रतियोगिता, लगेगा 140 देशों की सुंदरियों का जमावड़ा
भारत लगभग तीन दशक के बाद इस प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। आखिरी बार देश ने इस कार्यक्रम की मेजबानी 1996 में की थी।
कश्मीर में होगा मिस वर्ल्ड-2023
Miss World 2023 in Kashmir: 71वीं मिस वर्ल्ड 2023 प्रतियोगिता को लेकर एक बड़ी खबर आई है। यह वैश्विक प्रतियोगिता इस साल के अंत में कश्मीर में आयोजित किए जाने की योजना है। इसमें 140 देश भाग लेंगे। मई 2023 में यहां आयोजित जी20 बैठक की बदौलत मिस वर्ल्ड जैसा बड़ा आयोजन यहां किया जाएगा। इसका खुलासा मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में किया गया जिसमें मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्की, मिस इंडिया सिनी शेट्टी, मिस वर्ल्ड कैरेबियन एमी पेना, मिस वर्ल्ड इंग्लैंड जेसिका गेगन, मिस वर्ल्ड अमेरिका श्री सैनी और मिस एशिया प्रिसिलिया कार्ला सपुत्री यूल्स मौजूद रहीं।
करोलिना बिलावस्की ने कहा, कश्मीर में सब कुछ है और यह मिस वर्ल्ड जैसे आयोजन की मेजबानी के लिए सबसे अच्छी जगह है। मैं भारत की खूबसूरत जगहों, यहां की खूबसूरत झीलों को देखने के लिए बहुत आभारी हूं, सभी ने हमारा अच्छे से स्वागत किया है। हमें जो आतिथ्य मिला वह अद्भुत था। इस आयोजन में 140 देशों को भाग लेते देखना रोमांचक होगा। हर जगह की अपनी सुंदरता होती है, लेकिन यहां का आतिथ्य अद्भुत है।
मिस इंडिया सिनी शेट्टी ने कहा, 'यह गर्व का क्षण है कि मिस वर्ल्ड 2023 कश्मीर में आयोजित होने जा रहा है। यह क्षण दिवाली जैसा होगा क्योंकि 140 देश भारत आ रहे हैं और एक परिवार के रूप में भाग ले रहे हैं। मिस वर्ल्ड अमेरिका श्रीसैनी और मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन और सीईओ जूलिया मॉर्ले पेजेंट विजेताओं के कश्मीर दौरे में शामिल हुई हैं। भारत लगभग तीन दशक के बाद इस प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। आखिरी बार देश ने इस कार्यक्रम की मेजबानी 1996 में की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
कौन है जॉर्ज सोरोस, जिसका नाम लेकर कांग्रेस को घेर रही है BJP
दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने उनकी माग को दी मंजूरी
मथुरा की शाही मस्जिद कमेटी ने 'उपासना स्थल अधिनियम, 1991' का किया समर्थन; सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका
अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस का एक्शन, पत्नी निकिता समेत चार के खिलाफ FIR दर्ज
दिल्ली में अकेले ही चुनाव लड़ेगी आप, कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं, केजरीवाल ने किया ऐलान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited