ये है 'BJP कल्चर', PM मोदी-HM शाह इस पर क्या कहेंगे?- 'सिद्दारमैया को निपटा दो' वाली मंत्री की टिप्पणी पर बोले कर्नाटक के पूर्व CM
इस बीच, कर्नाटक के मंत्री अश्वथ नारायण ने कहा है, "अपने पार्टी वर्कर्स को संबोधित करते वक्त मैं कांग्रेस, सिद्दारमैया और कांग्रेस की बात कर रहा था कि कैसे वह टीपू सुल्तान से लगाव रखती है। हम शारीरिक हिंसा में यकीन नहीं रखते हैं। हम सिर्फ लोकतंत्र और शांति में भरोसा करते हैं। हम यहां पर तुष्टिकरण की राजनीति के लिए नहीं है।"
कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्दारमैया। (फाइल)
कर्नाटक के कैबिनेट मंत्री की विवादित टिप्पणी को लेकर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सीधे तौर पर घेरा है। अपने लिए इस्तेमाल की गई "सिद्दारमैया को खत्म कर दो" वाली मंत्री की टिप्पणी पर उन्होंने दो टूक सवाल दागा है कि पीएम मोदी और उनके सहयोगी शाह अब क्या कहेंगे?
गुरुवार (16 फरवरी, 2023) को उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा- "सिद्दारमैया को खत्म कर दो" का क्या मतलब है? जिस मंत्री पर लोगों को बचाने की जिम्मेदारी रहती है, अश्वथ नारायण ने यह कहा था न? अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस पर क्या कहेंगे? यह बीजेपी की संस्कृति है कि हमला करती है, हत्या करती है और सियासी कारणों से मर्डर करा देती है।
वह आगे बोले- ये वही लोग हैं, जिन्हें महात्मा गांधी को मारा था। अश्वथ नारायण वही कह रहे हैं, जो आरएसएस ने उन्हें कहने के लिए कहा है। मेरी राज्यपाल से मांग है कि वह मंत्री को कैबिनेट से हटाएं। मैं पुलिस के पास शिकायत नहीं दूंगा बल्कि पुलिस ही मंत्री के खिलाफ खुद केस दर्ज करे।
हालांकि, कर्नाटक के मंत्री अश्वथ नारायण ने कहा है, "अपने पार्टी वर्कर्स को संबोधित करते वक्त मैं कांग्रेस, सिद्दारमैया और कांग्रेस की बात कर रहा था कि कैसे वह टीपू सुल्तान से लगाव रखती है। हम शारीरिक हिंसा में यकीन नहीं रखते हैं। हम सिर्फ लोकतंत्र और शांति में भरोसा करते हैं। हम यहां पर तुष्टिकरण की राजनीति के लिए नहीं है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
संविधान पर बहस में शामिल हुए राहुल गांधी, बोले-RSS की विचारधारा से हमारी लड़ाई, सावरकर का किया जिक्र
Farmer Protest: शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच भिड़ंत, छोड़े गए आंसू गैस के गोले; कई किसान घायल
प्रियंका गांधी समेत कई सांसदों ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन, वायनाड के लिए राहत पैकेज की मांग की
कांग्रेस और शरद पवार तोड़ लें उद्धव ठाकरे से नाता, गठबंधन से शिवसेना को करें बाहर- ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की अपील
दिल्ली की सुरक्षा पर केजरीवाल ने गृह मंत्री को लिखा पत्र, मिलने का समय मांगा, बोले-अपराध से हो रही राजधानी की पहचान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited