'पूरी दुनिया आश्चर्यचकित और पाकिस्तान भयभीत...', गांधीनगर में अमित शाह ने PAK को फटकारा; बोले- हम परमाणु धमकी से नहीं डरते

Operation Sindoor: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीनों सेनाओं को सलाम करते हुए ​​शनिवार को पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भारतीय सेना ने 100 किलोमीटर घुसकर पाकिस्तान के आतंकवादी कैंपों को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि मैं हमारे सशस्त्र बलों की वीरता को सलाम करता हूं।

Amit Shah in Gandhinagar

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फोटो साभार: @AmitShah)

Operation Sindoor: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीनों सेनाओं को सलाम करते हुए शनिवार को पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भारतीय सेना ने 100 किलोमीटर घुसकर पाकिस्तान के आतंकवादी कैंपों को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि एटम बम की धमकी देने वालों को लगता था कि हम उनकी धमकी से डर जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ... हमारी तीनों सेनाओं ने ईंट का जवाब पत्थर से देने का काम किया है।

क्या कुछ बोले अमित शाह?

अमित शाह ने गांधीनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान से आतंकवादी आते थे और हमारे जवानों और जनता को मारकर चले जाते थे। बम धमाके करते थे, मगर कोई जवाब नहीं दिया जाता था। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जब से शपथ ली तब से तीन बड़े हमले हुए। पहला हमला उरी में हुआ, दूसरा हमला पुलवामा में हुआ और तीसरा हमला- अभी-अभी पहलगाम में करने का दुस्साहस पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों ने किया, लेकिन पीएम मोदी ने हर हमले का ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया कि दुनिया आश्चर्यचकित होकर देख रही है और पाकिस्तान भयभीत होकर उसका अनुभव कर रहा है...

यह भी पढ़ें: 'हम भारत सरकार का कर रहे प्रतिनिधित्व...', इन देशों में PAK की पोल खोलेंगे ओवैसी! बताई पूरी योजना

उन्होंने कहा कि इस बार ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) जैसे आतंकी संगठनों के मुख्यालयों को नेस्तनाबूत कर दिया गया... हमने 9 ऐसे ठिकानों को नष्ट कर दिया जहां आतंकियों को ट्रेंड किया जाता था...

'परमाणु धमकी से हम नहीं डरते'

इस दौरान अमित शाह ने पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया कि हम परमाणु धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुई है कि हमारी सेना ने पाकिस्तान के 100 किलोमीटर घुसकर आतंकवादियों के कैंप को ध्वस्त करने का काम किया है। जो लोग हमें डराते थे कि उनके पास परमाणु बम हैं, उन्हें लगता था कि हम उनकी धमकियों से डर जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमारी तीनों सेनाओं ने ईंट का जवाब पत्थर से देने का काम किया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया हमारी सेनाओं की मारक क्षमताओं की सटीकता और हमारे पीएम मोदी के दृढ़राजनीतिक इच्छाशक्ति की प्रशंसा करती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited