Hindi Samachar 7 नवंबर: जारी रहेगा EWS आरक्षण, हथियार डीलर संजय भंडारी को लाया जाएगा भारत
Hindi Samachar 7 November, 2022: सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक अहम फैसले में EWS आरक्षण के जारी रहने पर मुहर लगा दी है। सोमवार को यह फैसला तीन-दो से आया है। पांच जजों वाली बेंच में तीन जस्टिस अधिनियम को बरकरार रखने के पक्ष में रहे, जबकि सीजेआई यूयू ललित समेत दो न्यायाधीश ने इसपर असहमति जताई। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।
पढ़ें दिन भर की अहम खबरें
Hindi Samachar 3 November: ब्रिटेन की एक अदालत ने सोमवार को फैसला दिया कि हथियारों के सौदों में आरोपी बिचौलिए संजय भंडारी को कर चोरी और धनशोधन से जुड़े आरोपों का सामना करने के लिए भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है। जिसके बाद संजय भंडारी को भारत लाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने छावला रेप केस के दोषियों को रिहा कर दिया है। इन दोषियों को हाईकोर्ट से फांसी की सजा सुनाई गई थी। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
गरीब सवर्णों को 10% EWS आरक्षणः SC की हरी झंडी, जानें- 5 जजों में किसने लिया पक्ष और किसने किया विरोध?
सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की बेंच ने संविधान के 103 वें संशोधन अधिनियम 2019 की वैधता को बरकरार रखा, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 10% EWS आरक्षण (शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी नौकरियों में 10% EWS Reservation) दिया गया है। यह फैसला तीन-दो से आया है। पांच जजों वाली बेंच में तीन जस्टिस अधिनियम को बरकरार रखने के पक्ष में रहे, जबकि सीजेआई यूयू ललित समेत दो न्यायाधीश ने इसपर असहमति जताई। पढ़ें पूरी खबर
Sanjay Bhandari : भारत की बड़ी जीत, ब्रिटेन से भारत लाया जाएगा हथियार डीलर संजय भंडारी
हथियार सौदों की दलाली करने वाले एवं कर चोरी के मामलों में आरोपी संजय भंडारी को बड़ा झटका लगा है। ब्रिटेन की अदालत ने भंडारी को भारत प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दे दी है। इसे मामले में भारत की जीत हुई है। लंदन स्थित वेस्टमिनिस्टर मजिस्ट्रेट ने भंडारी के प्रत्यर्पण का आदेश दिया है। साथ ही जज ने प्रत्यर्पण के इस मामले को आगे बढ़ाने के लिए देश के गृह मंत्रालय को भी निर्देश जारी किए हैं। भंडारी पर हथियार सौदों में दलाली और कर चोरी करने सहित अन्य आरोप हैं। पढ़ें पूरी खबर
Exclusive :राजस्थान में 'धर्मांतरण' का बड़ा खेल, 250 लोगों को 'धर्म परिवर्तन' के लिए किया मजबूर!
जयपुर के ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर हिंदुओं के धर्मांतरण की साजिश चल रही है। 'टाइम्स नाउ नवभारत' ने इस बड़ी साजिश का खुलासा किया है। हिंदू देवी देवताओं का अपमान और अंधविश्वास के जरिए कैसे मासूम ग्रामीणों को बरगलाया जा रहा था। गौर हो इससे पहले राजस्थान के अलवर में ये ऐसा ही मामला सामने आया था। पढ़ें पूरी खबर
रेप के बाद तेजाब डालकर हुई थी हत्या! HC से मिली थी फांसी, अब सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों को कर दिया बरी
सुप्रीम कोर्ट ने छावला रेप केस के दोषियों को रिहा कर दिया है। इन दोषियों को हाईकोर्ट से फांसी की सजा सुनाई गई थी। हाईकोर्ट ने तब उन्हें 'शिकारी' कहा था। पीड़िता के मां सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से निराश हैं और आगे की कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रही हैं। पढ़ें पूरी खबर
Ranveer Singh ने Shankar संग मिलाया 1000 करोड़ी मूवी के लिए हाथ!! बाहुबली को भूलेंगे दर्शक
बॉलीवुड के गलियारों से बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आई थीं कि बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्द ही साउथ डायरेक्टर शंकर (Shankar) के साथ हाथ मिला सकते हैं। शंकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर हैं, जिन्होंने कई मेगा बजट फिल्मों का डायरेक्शन किया है। उस वक्त रिपोर्ट्स में यह नहीं बताया गया था कि रणवीर सिंह और शंकर किस तरह के प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिला सकते हैं? अगर लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शंकर ने तमिल साहित्य की मशहूर किताब वेलपरी पर एक फिल्म सीरीज बनाने का फैसला किया है, जिसमें रणवीर सिंह मुख्य किरदार प्ले करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से बाहर होगा पूर्व नंबर-1 बल्लेबाज, मोइन अली ने किया बड़ा खुलासा
इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाज और पूर्व नंबर-1 टी20 आई बल्लेबाज डेविड मलान का भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में खेलना मुश्किल है। अनुभवी ऑलराउंडर ने सोमवार को इसकी पुष्टि की है। मलान को श्रीलंका के खिलाफ ग्रोइन की समस्या हुई थी, जिसके चलते उनका खेलना मुश्किल है। पढ़ें पूरी खबर
बैन का भी नहीं हुआ कोई असर! इराक-सऊदी को पीछे छोड़ रूस बना भारत का नंबर 1 तेल सप्लायर
सऊदी अरब और इराक जैसे पारंपरिक विक्रेताओं को पीछे छोड़ते हुए पिछले महीने यानी अक्टूबर 2022 में रूस भारत का टॉप तेल सप्लायर बन गया है। एनर्जी कार्गो ट्रैकर वोर्टेक्स के आंकड़ों के अनुसार, बीते वित्त वर्ष यानी 31 मार्च 2022 तक भारत की ओर से आयात किए गए सभी तेल में रूस के तेल का सिर्फ 0.2 फीसदी हिस्सा था। रूस ने अक्टूबर में भारत को 935,556 बैरल प्रति दिन (बीपीडी) कच्चे तेल की सप्लाई की, जो अब तक की सबसे ज्यादा है। पढ़ें पूरी खबर
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
धनखड़ को पद से हटाने के प्रस्ताव पर राज्यसभा में भारी हंगामा, नड्डा-रिजीजू ने पूछा, सोनिया-सोरोस का क्या है संबंध?
कौन है जॉर्ज सोरोस, जिसका नाम लेकर कांग्रेस को घेर रही है BJP
दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने उनकी माग को दी मंजूरी
मथुरा की शाही मस्जिद कमेटी ने 'उपासना स्थल अधिनियम, 1991' का किया समर्थन; सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका
अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस का एक्शन, पत्नी निकिता समेत चार के खिलाफ FIR दर्ज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited