Corona Virus: लौट आया कोरोना...गुजरात में 15 लोग कोविड पॉजिटिव; इन देशों से लौटने वाले हो रहे संक्रमित
Corona Virus Returns: देशभर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट JN.1 से संक्रमित लोगों की संख्या में बढोतरी देखी जा रही है। अब गुजरात से भी 15 नए लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के लक्षणों की पुष्टि की है। अगर, आपको भी संबंधित समस्याएं हो रही हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपने डॉक्टर से सलाह लेने की आवश्यकता है।

(सांकेतिक फोटो)
Corona Virus Returns: देशभर में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट JN.1 से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। इसी बीच गुजरात में भी लंबे अंतराल में कोरोना वायरस के 15 नए मामले आने की खबर सामने आई है। अधिकारियों ने वायरस के नये स्वरूप के अधिक गंभीर नहीं होने का उल्लेख करते हुए लोगों से कहा है कि वह घबराएं नहीं। सभी मरीजों का उनके घरों पर ही उपचार किया जा रहा है। अतिरिक्त निदेशक (सार्वजनिक स्वास्थ्य) डॉ. नीलम पटेल ने बताया कि गुजरात में वर्तमान में कोविड-19 के जेएन.1 स्वरूप के 15 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह वैरिएंट ओमिक्रॉन के प्रकार का ही है। ओमिक्रॉन वैरिएंट पहली बार अगस्त 2023 में सामने आया था।
कहां कितने संक्रमित
पटेल ने गांधीनगर में कहा कि गुजरात के अहमदाबाद शहर में 13 संक्रमित हैं जबकि राजकोट शहर और अहमदाबाद ग्रामीण में एक-एक मरीज इसकी चपेट में आया है। संक्रमण के ये मामले ओमिक्रॉन जेएन.1 स्वरूप के हैं, जो कम गंभीर है। यह इस समय गुजरात या भारत के लिए बहुत चिंता का विषय नहीं है। हाल के सप्ताहों में चीन, थाईलैंड और सिंगापुर जैसे देशों में कोरोना के हजारों मामले सामने आए हैं और लोग एक स्थान से दूसरे स्थान की यात्रा करते ही हैं, जिससे स्वाभाविक तौर पर संक्रमण भारत में भी फैल गया है। पटेल ने कहा कि गुजरात में कोरोना की पुष्टि वाले एक मरीज ने सिंगापुर की यात्रा की थी।
अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस का ये वैरिएंट कम गंभीर है, इसलिए इन 15 रोगियों में से किसी को भी अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ी। उनका घर पर ही पृथकवास में इलाज किया जा रहा है। हालांकि हमारे अस्पतालों में पृथक वार्ड हैं, लेकिन उन्हें तुरंत इस्तेमाल करने की कोई आवश्यकता नहीं है। घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है। लोगों को बस सतर्क रहने की ज़रूरत है। खांसी और जुकाम वाले लोगों को बाहर जाने से बचना चाहिए।
कोरोना के सामान्य लक्षण
- खांसी
- गले में खराश
- बुखार
- सिरदर्द
- भूख में कमी
- नौज़िया या दस्त
- थकान और मांसपेशियों में दर्द
- गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं
भारत में कितने कोरोना केस
मीडिया खबरों के हवाले से भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 19 मई तक कोरोना के 257 एक्टिव केस मिले हैं, जिसमें 164 नए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा एक्टिव 95 मामले केरल में हैं, उसके बाद 66 तमिलनाडु में और फिर 56 एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस वक्त देश के 11 राज्यों में कोरोना के एक्टिव मामले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर का मुद्दा फिर गरमाया, अबू आजमी की अगुवाई में नेताओं ने अजित पवार से मुलाकात की

नीतीश कटारा हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी सुखदेव यादव को 3 महीने का फरलो दिया, 20 साल से जेल में है बंद

100 करोड़ रुपये के साइबर धोखाधड़ी मामले में ED ने महाराष्ट्र और गुजरात में की छापेमारी

'नमस्कार, प्यारे देशवासियों! यह भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत है', ISS रवाना होते ही शुभांशु का खास संदेश

Axiom-4 Mission: 'हम 41 साल बाद अंतरिक्ष में पहुंचे हैं, मेरे कंधों पर भारतीय तिरंगा है'...स्पेसक्राफ्ट से शुभांशु शुक्ला का देशवासियों को संदेश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited