चुनावों में कांग्रेस को क्यों मिली करारी? CWC की बैठक में नतीजों पर हुआ मंथन
Congress Working Committee Meeting: कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में चुनावी नतीजों पर मंथन हुआ। सीडब्ल्यूसी की बैठक दिल्ली स्थित एआईसीसी मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी, केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में हुई।
CWC की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी।
CWC Meet on Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इतनी बुरी तरह हार क्यों मिली? हरियाणा में भी कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फिर गया। ऐसे में सवाल ये उठने लगे कि क्या कांग्रेस अपनी कमियों को नजरअंदाज कर चुनावी मैदान में ताल ठोक रही है? ऐसे तमाम मुद्दों को लेकर मंथन किया गया। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की शुक्रवार को आयोजित बैठक में हालिया विधानसभा चुनावों के नतीजों तथा कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
चुनावी नतीजों पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने किया मंथन
कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में हुई इस बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पार्टी के कई अन्य नेता शामिल हुए। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस कार्य समिति चुनाव नतीजों के साथ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से जुड़े मुद्दे पर अपनी राय जाहिर कर सकती है।
महाराष्ट्र में महाविकास अघाडी को मिली करारी शिकस्त
कांग्रेस और उसके सहयोगियों को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले उसे हरियाणा में भी आश्चर्यजनक हार का सामना करना पड़ा था। कार्य समिति की बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव तथा देश के कुछ अन्य राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 16 विधानसभा सीटों पर जीत नसीब हुई। 288 सीटों के लिए हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम में भाजपा ने सबसे अधिक 132 सीटों पर जीत दर्ज की। जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 57 सीट और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीट अपने नाम की। महाविकास अघाडी में शामिल उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूटीबी) को 20 सीट, जबकि शरद पवार की एनसीपी (एसपी) ने 10 सीट पर जीत हासिल की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें
महाराष्ट्र में बीजेपी के कोटे से 20 तो शिंदे गुट से 13 और एनसीपी के कोटे से 10 मंत्री बनेंगे, सूत्रों के हवाले से खबर
महाराष्ट्र में कब होगा मंत्रिपरिषद का विस्तार और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव? CM फडणवीस ने खुद दिया जवाब
Farmers Protest: नोएडा से दिल्ली तक 'किसान विरोध मार्च' के लिए तैयार है पुलिस
पीएम मोदी, मुकेश अंबानी, सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान... फडणवीस की ताजपोशी में इन हस्तियों ने दर्ज कराई अपनी उपस्थिति
Parliament News:अखिलेश यादव लोकसभा में नई सिटिंग से खफा, अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद की बदल गई जगह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited