देश

मुझे भरोसा है कि 2030 से पहले भारत-ब्रिटेन व्यापार 56 अरब डॉलर से बढ़कर दोगुना होगा, सीईओ फोरम में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आज कहा कि भारत और ब्रिटेन स्वाभाविक साझेदार हैं और दोनों देशों के बीच बढ़ते संबंध ऐसे समय में वैश्विक स्थिरता और आर्थिक प्रगति के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, जब विश्व अनिश्चितता के दौर से जूझ रहा है। पीएम मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ व्यापक मुद्दों पर बातचीत के बाद ये टिप्पणी की।

Modi Starmer meeting

पीएम मोदी-कीर स्टार्मर मुलाकात (PTI)

PM Modi at CEO forum: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीईओ फोरम में भारत-ब्रिटेन के बीच साझेदारी और व्यापार को लेकर कई अहम बातें कहीं। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे भरोसा है कि हम 2030 से पहले भारत-ब्रिटेन व्यापार को मौजूदा 56 अरब डॉलर से बढ़ाकर दोगुना कर सकेंगे। भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते से एमएसएमई को बढ़ावा मिलेगा, युवाओं के लिए रोजगार सृजित होगा। साथी ही पीएम ने कहा कि ब्रिटेन के नौ विश्वविद्यालय भारत में अपने कैंपस खोलेंगे।

भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते से कई फायदे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता एमएसएमई को बढ़ावा देगा और रोजगार सृजन करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य 2030 की निर्धारित समय सीमा से पहले ही हासिल कर लिया जाएगा। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ एक सीईओ फोरम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता (CETA) ऐसे समय में स्थिरता प्रदान करेगा जब दुनिया अस्थिरता का सामना कर रही है।

पीएम मोदी ने कहा, आज भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय व्यापार 56 अरब अमेरिकी डॉलर है। मुझे विश्वास है कि इसे दोगुना करने का लक्ष्य 2030 की निर्धारित समय सीमा से पहले हासिल कर लिया जाएगा। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि ब्रिटेन के नौ विश्वविद्यालय भारत में अपने परिसर खोलेंगे। अपने संबोधन में स्टार्मर ने भारत और ब्रिटेन के उद्योग जगत के नेताओं से यह बताने को कहा कि दोनों देशों की सरकारें अवसरों का लाभ उठाने से रोकने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए क्या कर सकती हैं।

स्टार्मर ने कहा, हम इस व्यापार समझौते के संबंध में आपकी क्षमता को अधिकतम करने में आपका समर्थन करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जुलाई में सीईटीए पर हस्ताक्षर होने के बाद से तीन महीनों में व्यापार और निवेश में 6 बिलियन पाउंड की वृद्धि हुई है।

स्टार्मर, ब्रिटेन के 125 सबसे प्रमुख व्यापारिक नेताओं, उद्यमियों और शिक्षाविदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार सुबह दो दिवसीय यात्रा पर मुंबई पहुंचे। स्टार्मर की भारत यात्रा दोनों देशों द्वारा एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के ढाई महीने बाद हुई है, जिससे बाजार पहुंच बढ़ेगी, शुल्कों में कटौती होगी और 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की उम्मीद है। यह व्यापार समझौता जुलाई में प्रधानमंत्री मोदी की लंदन यात्रा के दौरान तय हुआ था।

भारत और ब्रिटेन स्वाभाविक साझेदार हैं: मोदी

इससे पहले पीएम मोदी ने आज कहा कि भारत और ब्रिटेन स्वाभाविक साझेदार हैं और दोनों देशों के बीच बढ़ते संबंध ऐसे समय में वैश्विक स्थिरता और आर्थिक प्रगति के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, जब विश्व अनिश्चितता के दौर से जूझ रहा है। पीएम मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ व्यापक मुद्दों पर बातचीत के बाद ये टिप्पणी की। मीडियाकर्मियों को दिए अपने वक्तव्य में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जुलाई में हस्ताक्षरित ऐतिहासिक भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक एवं कारोबार समझौते से दोनों देशों के बीच आयात लागत कम होगी, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और दोनों पक्षों के उद्योगों और उपभोक्ताओं को लाभ होगा।

भारत का जोश और ब्रिटेन की दक्षता

उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन स्वाभाविक साझेदार हैं और दोनों देशों के बीच साझेदारी वैश्विक स्थिरता एवं आर्थिक प्रगति का एक महत्वपूर्ण आधार बन रही है। दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत, पश्चिम एशिया में शांति एवं स्थिरता और यूक्रेन में जारी संघर्ष पर भी विचार साझा किए। पीएम मोदी ने कहा, यूक्रेन संघर्ष और गाजा मुद्दे पर भारत बातचीत और कूटनीति के माध्यम से शांति बहाल करने के सभी प्रयासों का समर्थन करता है। हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र में ब्रिटेन के साथ समुद्री सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के जोश और ब्रिटेन की दक्षता ने मिलकर एक अद्वितीय तालमेल बनाया है।

कहा- हमारी साझेदारी भरोसे पर टिकी है

उन्होंने कहा, हमारी साझेदारी भरोसे पर टिकी है और प्रतिभा एवं तकनीक से प्रेरित है। आज जब प्रधानमंत्री स्टार्मर और मैं इस मंच पर एक साथ खड़े हैं तो यह दोनों देशों के लोगों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए मिलकर काम करने की हमारी साझा प्रतिबद्धता की स्पष्ट पुष्टि है। पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच बढ़ती रक्षा साझेदारी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, हम रक्षा सह-उत्पादन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और दोनों देशों के रक्षा उद्योगों को जोड़ रहे हैं। अपने रक्षा सहयोग को एक कदम आगे बढ़ाते हुए हमने सैन्य प्रशिक्षण में सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत भारतीय वायुसेना के उड़ान प्रशिक्षक ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स के साथ प्रशिक्षक के रूप में काम करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल
अमित कुमार मंडल Author

पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ... और देखें

End of Article