चुनाव निर्वाचन आयोग आज (सोमवार) शाम 4 बजे बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान करेगी।(फोटो सोर्स: ANI)
चुनाव निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी है कि आज (सोमवार) शाम 4 बजे बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान होना है। बता दें कि बिहार में 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव होगा।
हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पटना में हाई लेवल मीटिंग की थी। उन्होंने बिहार के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से बातचीत की थी। उम्मीद जताई जा रही है कि 22 नवंबर से पहले चुनाव संपन्न हो जाएंगे। बता दें कि सभी राजनीतिक दलों ने EC से आग्रह किया है कि चुनाव छठ पर्व के बाद हो।
उम्मीद जताई जा रही है कि वोटिंग दो फेज में होंगे। बता दें कि बीजेपी ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि चुनाव दो फेज में कराए जाएं। हालांकि, जेडीयू ने कहा कि राज्य में सुरक्षा व्यवस्था की काफी मजबूत है इसलिए 1 फेज में चुनाव संपन्न हो।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार को पटना में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा संकेत दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव 22 नवंबर से पहले होंगे, जब राज्य विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार में 243 विधानसभा क्षेत्र हैं जिनमें दो अनुसूचित जनजाति के लिए और 38 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, ''बिहार में 243 विधानसभा क्षेत्र हैं जिसमें एसटी के लिए 2 और एससी के लिए 38 आरक्षित हैं। बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर , 2025 को समाप्त हो रहा है और चुनाव उस समय से पहले होंगे। चुनाव आयोग ने पहली बार बूथ स्तर के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया। एसआईआर 24 जून, 2025 को लॉन्च किया गया था और समय सीमा तक पूरा हो गया।"
ज्ञानेश कुमार ने कहा, "हम देश के मतदाताओं को बधाई देते हैं। सफल SIR प्रक्रिया के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं बिहार के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वह लोकतंत्र के इस पर्व को उसी उत्साह के साथ मनाएं जैसे आप छठ मनाते हैं। सभी को मतदान करना चाहिए और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।