मैथिली ठाकुर से भाजपा नेता विनोद तावड़े ने मुलाकात की।(फोटो सोर्स: maithali thakur x handle)
बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने में जुटे हैं। इसी बीच अटकलें लगाई जा रही है कि लोक गायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी जॉइन कर सकती हैं। बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मैथिली ठाकुर से मुलाकात की है।
मैथिली ठाकुर से मुलाकात करने के बाद विनोद तावड़े ने लिखा,"वर्ष 1995 में बिहार में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़कर चले गए, उस परिवार की बिटिया सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर जी बदलते बिहार की रफ्तार को देखकर फिर से बिहार आना चाहती हैं। आज गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय जी और मैंने उनसे आग्रह किया कि बिहार की जनता के लिए और बिहार के विकास के लिए उनका योगदान बिहार का सामान्य आदमी अपेक्षित करता है और वे उनकी अपेक्षाओं को पूरा करें। बिहार की बिटिया मैथिली ठाकुर जी को अनंत शुभकामनाएं!"
मैथिली ठाकुर ने भी एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है, "जो लोग बिहार के लिए बड़े सपने देखते हैं, उनके साथ हर बातचीत मुझे दूर दृष्टि और सेवा की शक्ति की याद दिलाती है। हृदय से सम्मानित और आभारी हूं। श्री नित्यानंद राय जी एवं श्री विनोद श्रीधर तावड़े जी।"
मैथिली ठाकुर मधुबनी के बेनीपट्टी की रहने वाली हैं. वे इस साल (2025) जुलाई में 25 साल की हो गई हैं। बिहार के मधुबनी जिले में जन्मीं मैथिली ठाकुर अपने दो भाइयों के साथ लोक, हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत, हारमोनियम और तबला में अपने दादा और पिता द्वारा प्रशिक्षित की गई हैं।
मैथिली ठाकुर ने मैथिली, भोजपुरी और हिंदी में बिहार के पारंपरिक लोकगीतों का गायन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैथिली दरभंगा के अलीनगर सीट से चुनाव लड़ सकती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।