महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रक से टकराई अमरावती एक्सप्रेस, जानिए किस तरह हुआ हादसा, लोको पायलट ने दिखाई समझदारी

जब ट्रेन ने ट्रक को टक्कर मारी, तब चालक उतरकर मदद मांग रहा था। उन्होंने बताया कि सतर्क लोको पायलट ने ट्रैक पर ट्रक को देखा और ट्रेन की गति धीमी कर दी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

Train Turck Hit

रेलवे ट्रैक पर फंसा ट्रक

Amravati Express Hits Truck: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक एक लेवल-क्रॉसिंग गेट से टकराकर रेलवे ट्रैक पर फंस गया, जिसे एक एक्सप्रेस ट्रेन ने टक्कर मार दी। सुबह करीब 4.30 बजे बोडवाड़ स्टेशन के पास हुई इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ, जिससे इस रूट पर करीब 6 घंटे तक रेल सेवाएं बाधित रहीं। अधिकारी ने बताया कि जब मुंबई से अमरावती जाने वाली 12111 अमरावती एक्सप्रेस उस इलाके से गुजरने वाली थी, तभी एक ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन लेवल-क्रॉसिंग गेट से जा टकराया।

बड़ा हादसा टला

अधिकारी ने बताया कि ट्रक ने रेल-रोड चौराहे पर बैरियर तोड़ दिया और ट्रैक पर फंस गया। अधिकारी ने बताया कि जब ट्रेन ने ट्रक को टक्कर मारी, तब चालक उतरकर मदद मांग रहा था। उन्होंने बताया कि सतर्क लोको पायलट ने ट्रैक पर ट्रक को देखा और ट्रेन की गति धीमी कर दी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने बताया कि रेलवे, स्थानीय पुलिस, राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को साफ करने के लिए अभियान चलाया।

रेल यातायात बाधित

अधिकारी ने बताया कि ट्रक ट्रेन के इंजन में फंस गया था, जिससे कुछ घंटों के लिए इस खंड पर रेल यातायात बाधित हो गया। ट्रक को ट्रैक से हटाने के लिए गैस कटर और अर्थमूवर का इस्तेमाल किया गया। सुबह करीब 10.20 बजे ट्रैक को साफ किया गया और ट्रेन अगले स्टेशन के लिए रवाना हुई। अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited