देश

शिरडी पहुंचे अमित शाह, CM फडणवीस के साथ की बैठक; आज अहिल्यानगर का करेंगे दौरा

केंद्रीय मंत्री अमित शाह शनिवार रात अहिल्यानगर जिले के शिरडी पहुंचे और मंदिर नगरी के एक होटल में तीनों नेताओं के साथ बैठक की। किसानों के लिए एक बड़े राहत पैकेज की घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है। ​​ अमित शाह आज अहिल्यानगर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे जिले की कई चीनी मिलों का दौरा करेंगे।

amit shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर हैं।(फोटो सोर्स: Amit Shah X handle)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनके उपमुख्यमंत्रियों एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ शिरडी शहर में बैठक की। शनिवार देर रात लगभग 45 मिनट तक यह बैठक चली।

बैठक में किन मुद्दों पर हुई चर्चा?

बता दें कि महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से फसलों की बर्बादी हुई है। प्रभावित किसानों को तत्काल वित्तीय राहत देने को लेकर बैठक में चर्चा हुई। इसके अलावा नेताओं ने विभिन्न विकास परियोजनाओं और प्रमुख प्रशासनिक मामलों की प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में राज्य की राजनीतिक और प्रशासनिक रणनीतियों पर बातचीत हुई. हालांकि, आधिकारिक तौर पर किसी भी नेता ने इस पर कुछ नहीं कहा है।

आज अहिल्यानगर में किसानों से मिलेंगे अमित शाह

सूत्रों के अनुसार, शाह शनिवार रात अहिल्यानगर जिले के शिरडी पहुंचे और मंदिर नगरी के एक होटल में तीनों नेताओं के साथ बैठक की। किसानों के लिए एक बड़े राहत पैकेज की घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है।

जानकारी के मुताबिक, अमित शाह आज अहिल्यानगर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे जिले की कई चीनी मिलों का दौरा करेंगे। कोपरगांव की चीनी मिल ने केंद्र सरकार की योजना का लाभ उठाते हुए बायो-फ्यूल CNG उत्पादन शुरू किया है, जिसका जायजा भी अमित शाह लेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Piyush Kumar
Piyush Kumar Author

मैं Times Now नवभारत डिजिटल के न्यूज़ डेस्क में Senior Copy Editor के पद पर कार्यरत हूं। देश और दुनिया में चल रही घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना और उन्... और देखें

End of Article