NNM 2024 :ऐश्वर्या राय पर राहुल गांधी के बयान पर अखिलेश यादव को याद आए गांधीजी के तीन बंदर? कहा-'कुछ चीजें नहीं देखनी चाहिए'
Navbharat Navnirman Manch 2024: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्यसभा सांसद जया बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय को लेकर राहुल गांधी की गंभीर टिप्पणी पर अपनी बात रखी और कहा-'कुछ चीजें नहीं देखनी चाहिए।'
अखिलेश यादव 'टाइम्स नाउ नवभारत' के कार्यक्रम 'नवभारत नवनिर्माण मंच 2024' पर सवालों से रू-बरू हुए
Navbharat Navnirman Manch 2024: समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव 'टाइम्स नाउ नवभारत' के कार्यक्रम 'नवभारत नवनिर्माण मंच 2024' पर सवालों से रू-बरू हुए है टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर और टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार ने अखिलेश यादव से सवाल किया कि जिनके साथ आपका गठबंधन है उसके नेता राहुल गांधी आपकी समाजवादी पार्टी से जीतने वाली राज्यसभा सांसद जया बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय को लेकर गंभीर टिप्पणी करते हैं कि वो ऐश्वर्या रॉय नाचती है...ऐसा उन्होंने चार-पांच बार कहा और इसका प्रूफ भी है और आपने इसे लेकर एक शब्द भी नहीं निकाला, इस पर अखिलेश यादव ने कहा- मैं जब कभी मिलूंगा उनसे तो कहूंगा कि ऐसा नहीं कहना चाहिए था।
आप उनसे मिल चुके हैं, कई बार मिले हैं, सार्वजनिक तरीके से भी मिले हैं?
अखिलेश यादव- नाविका कुमार ने कहा कि आप इस टिप्पणी के बाद राहुल गांधी से मिल चुके हैं और सार्वजनिक रूप से मिल चुके हैं पर आपने एक शब्द नहीं कहा और ना ही कोई ट्वीट किया इसपर अखिलेश यादव ने सफाई देते हुए कहा- सच्चाई ये है कि मैंने ये सुना नहीं था क्योंकि बहुत से चैनल मैं देखता नहीं हूं।
आपके गठबंधन पार्टनर क्या कह रहे हैं आपको पता नहीं?
नाविका कुमार ने इस पर अखिलेश को कहा कि आपके राज्य में क्या चल रहा है आप जानते नहीं है, आपके अलायंस पार्टनर क्या कह रहे हैं आप सुनते नहीं हैं आपके विधायक क्या कर रहे हैं आपको पता नहीं चलता है।
अखिलेश यादव- कोई अच्छा काम कर रहा है है तो कुछ चीजे नहीं देखनी चाहिए, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कह गए हैं कि कब आंख बंद रखनी है ,कब कान बंद रखने है, कब मुंह बंद करना है, इस पर नाविका कुमार ने कहा कि तो आपने ऐश्वर्या राय पर आंख बंद कर ली है कि मुंह बंद किया है?, तो अखिलेश बोले जो कोई खराब बोलेगा तो मैं अपनी आंख बंद कर लूंगा, कान बंद कर लूंगा पर समय आने पर बोलूंगा कि इस तरह का किसी महिला के लिए विचार नहीं होना चाहिए।
अखिलेश बोले-बात गुजर गई, 4 दिन पुरानी बात है
अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जब इस पद पर नहीं थे तो वो महिलाओं के लिए क्या कहते थे? आप उनको भी ये बात कहना कि आप भविष्य में कभी ये बात ना कहना। नाविका कुमार ने कहा कि आप वर्तमान पर कुछ नहीं कहेंगे तो अखिलेश बोले कि बात गुजर गई, 4 दिन पुरानी बात है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
‘जल्दी है तो सरकार को भंग कर करवा लें चुनाव...' अखिलेश यादव का One Nation One Election पर आया बड़ा बयान
PM Modi in Lok Sabha: संसद में थोड़ी देर में पहुंचेंगे पीएम मोदी, संविधान पर विपक्ष के सवालों का देंगे जवाब
किसानों का दिल्ली चलो मार्च एक दिन के लिए स्थगित, पुलिस से हुई थी झड़प; 17 किसान घायल
जिस शख्स पर लगा था पाकिस्तान की जासूसी करने का आरोप, अब वो बनेगा न्यायाधीश
संविधान पर बहस में शामिल हुए राहुल गांधी, बोले-RSS की विचारधारा से हमारी लड़ाई, सावरकर का किया जिक्र
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited