चाय के साथ कहीं आप भी तो नहीं खाते ये चीज? अनजाने में खा रहे हैं जहर, बना सकते हैं गंभीर बीमारियों का मरीज

What To Not Eat With Tea In Hindi: चाय तो हम सभी के फेवरेट मॉर्निंग ड्रिंक्स में से एक है। लेकिन हम में से ज्यादातर लोग चाय के साथ कुछ न कुछ खाते जरूर हैं। आपको बता दें कि अनजाने में हम ऐसी कई चीजें चाय के साथ खाते हैं जो सेहत के लिए काफी खतरनाक हो सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बताएंगे।

What To Not Eat With Tea In Hindi

What To Not Eat With Tea In Hindi

What To Not Eat With Tea In Hindi: हममें से ज्यादातर लोगों की सुबह एक कप गर्मागर्म चाय के बिना पूरी ही नहीं होती। सुबह की नींद भगानी हो या शाम को थकान मिटानी हो, चाय हर वक्त हमारे साथ होती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि चाय के साथ जो चीजें हम खाते हैं, वो हमारी सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकती हैं? कुछ खाने की चीजें ऐसी होती हैं जो चाय के साथ बिल्कुल नहीं जंचतीं। अगर आप रोजना इनका साथ में सेवन कर रहे हैं, तो धीरे-धीरे ये आपकी सेहत बिगाड़ सकती हैं। चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो चीजें जिन्हें चाय के साथ नहीं खाना चाहिए।

चाय के साथ क्या नहीं खाना चाहिए - What To Not Eat With Tea In Hindi

पकौड़े, समोसे या नमकीन

चाय के साथ पकौड़े या समोसे खाना तो जैसे आदत बन चुकी है। लेकिन चाय में मौजूद टैनिक एसिड और बेसन जैसी तली-भुनी चीजें मिलकर पेट में गैस और अपच की दिक्कतें बढ़ा देती हैं। ये कॉम्बिनेशन सेहत के लिए अच्छा नहीं है।

चाय के साथ दवा लेना

कई लोग जल्दी में चाय के साथ ही दवाई खा लेते हैं, लेकिन ये बिल्कुल सही तरीका नहीं है। चाय कुछ दवाओं के असर को कम कर सकती है और शरीर पर गलत असर डाल सकती है। दवा हमेशा पानी के साथ ही लें।

नींबू या खट्टी चीजें

अगर आप चाय के साथ खट्टी चीजें जैसे नींबू, आंवला या इमली जैसी चीजें खा रहे हैं, तो रुक जाइए। इससे पेट में एसिडिटी, जलन और गैस की शिकायत हो सकती है।

चाय के साथ फल

चाय के साथ सेब या केला जैसे फल खाने से उनके पोषक तत्व शरीर में अच्छे से नहीं पहुंच पाते। खासकर आयरन और विटामिन-C जैसी चीजें चाय की वजह से बेअसर हो सकती हैं।

बिस्किट या नमकीन

चाय के साथ बिस्किट या नमकीन खाना आम बात है, लेकिन इससे शरीर में आयरन का अवशोषण कम हो जाता है। धीरे-धीरे इससे खून की कमी यानी एनीमिया की दिक्कत हो सकती है।

क्या चाय पीना बंद कर देना चाहिए

चाय पीना तो ठीक है, लेकिन उसके साथ क्या खा रहे हैं, ये सोच-समझकर तय करना जरूरी है। वरना धीरे-धीरे ये आदत सेहत पर भारी पड़ सकती है। अगली बार चाय के साथ कुछ खाने से पहले जरा रुककर सोचिए कि क्या ये सही कॉम्बिनेशन है?

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited