जीभ पर दिखते हैं कोलेस्ट्रॉल के ये 3 लक्षण, तुरंत करें पहचान
High Cholesterol : आधुनिक समय में शरीर की कई परेशानियों के साथ-साथ कोलेस्ट्रॉल की समस्याएं भी बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में इसके लक्षणों को समय पर पहचानना बहुत ही जरूरी है। अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी है तो इससे शरीर में कई तरह के बदलाव नजर आ सकते हैं। आइए जानते हैं जीभ पर कोलेस्ट्रॉल के लक्षण -
जीभ पर कोलेस्ट्रॉल के लक्षण
- जीभ का रंग होने लगता है बैंगनी
- जीभ पर खून का दिखता है जमाव
- कोलेस्ट्रॉल होने पर जीभ पर नसे उभरी हुई दिखती हैं
High Cholesterol : कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर में मोम जैसा चिपचिपा पदार्थ होता है, जो खराब लाइट की वजह से बनढ़ता है। शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने से कई तरह की समस्याएं होने का खतरा रहता है। ऐसे में कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करना बहुत ही जरूरी है। अधिकतर मामलों में कोलेस्ट्रॉल का पता टेस्ट के जरिये होता है, लेकिन अगर आप अपने शरीर के लक्षणों पर ध्यान देंगे तो आपको इस बीमारी का अंदेशा हो सकता है। शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने से हाई ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक, हार्ट डिजीज का खतरा रहता है। इसलिए कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करना बहुत ही जरूरी है। कोलेस्ट्रॉल के कई लक्षण हो सकते हैं। इन लक्षणों में कुछ लक्षण आपकी जीभ पर भी नजर आ सकते हैं। आइए जानते हैं जीभ से कैसे पता करें कोलेस्ट्रॉल की परेशानी?
जीभ से पहचानें कोलेस्ट्रॉल की परेशानी
हाई ब्लड प्रेशर की स्थिति में शरीर के कई अन्य भागों में इसके लक्षण नजर आते हैं। वहीं, जीभ पर भी कोलेस्ट्रॉल का लक्षण नजर आ सकता है। आइए जानते हैं इस विषय के बारे में विस्तार से-
खून का ठहराव
हाई ब्लड प्रेशर की स्थिति में जीभ पर भी लक्षण नजर आते हैं। इस स्थिति में आपको जीभ के अंदर खून रूकने जैसा महसूस हो सकता है। दरअसल, कोलेस्ट्रॉल की परेशानी होने पर खून सही तरीके से हमारे टिश्यू तक नहीं पहुंच पाता है, जिसकी वजह से रक्त प्रवाह में परेशानी होने लगती है। ऐसे में जीभ पर खून का ठहराव नजर आता है।
जीभ का रंग हो जाता है गहरा बैंगनी
मेडिकल जर्नल फ्रंटियर्स इन मेडिसिन के मुताबिक, जीभ का रंग अगर बैंगनी नजर आने लगे तो यह हाई कोलेस्ट्रॉल की निशानी हो सकती है। इस स्थिति में आपकी जीभ पर बैंगनी रंग के धब्बे नजर आने लगते हैं। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
जीभ पर उभरने लगती हैं नसें
हाई कोलेस्ट्रॉल की परेशानी होने पर जीभ का रंग न सिर्फ बैंगनी होता है, बल्कि इसकी वजह से जीभ की सब्लिंगुअल नसें गहरी, टेढ़ी-मेढ़ी और मोटी भी नजर आने लगती हैं। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी होने पर जीभ पर इस तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपकी स्थिति गंभीर है तो इस स्थिति में डॉक्टर से तुरंत सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
साल 2040 तक 80 लाख लोगों को लील जाएगा ये गंभीर रोग! जानें कैसे रुकेगा मौत का ये सिलसिला
सर्दियों में भरपूर खाएं मूली, बीमारियों के लिए साबित होती है सूली, बड़े-बड़े रोगों का है पक्का इलाज
सावधान! सर्दी से राहत देने वाला रूम हीटर सेहत के लिए खतरनाक, जानें ज्यादा इस्तेमाल से होने वाले नुकसान
Real Life Weight Loss: बिना फैंसी खाना खाए बस इडली-डोसा से कम किया वजन, इस डाइट से शख्स ने घटाया 35 किलो वेट
डिनर में भूलकर भी न खाएं ये 5 चीज, पेट में जाते ही उठाते हैं तूफान, रातभर नहीं लगेगी आंख से आंख
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited