गर्मी का मौसम बढ़ा सकता है यूरिक एसिड के मरीजों की परेशानी, गंभीर बना देगा जोड़ों का दर्द, ये फल करेंगे बचने में मदद
Fruits To Control Uric Acid In Summer In Hindi: गर्मी के मौसम में अक्सर यह देखने को मिलता है कि इस दौरान गठिया या गाउट के मरीजों की परेशानी काफी बढ़ जाती है। इसका एक बड़ा कारण यूरिक एसिड का बढ़ना है। गर्मी के मौसम में यूरिक एसिड का बढ़ना आम बात है, लेकिन सही खानपान से इसे काबू में रखा जा सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे फल बताएंगे जो न सिर्फ आपको ठंडक देंगे बल्कि आपके जोड़ों की सेहत भी बेहतर बनाएंगे।

Fruits To Control Uric Acid In Summer In Hindi
Fruits To Control Uric Acid In Summer In Hindi: गर्मियों की तपती धूप सिर्फ बाहर निकलना ही मुश्किल नहीं बनाती, बल्कि हमारे शरीर के अंदर भी कई तरह की समस्याएं पैदा कर सकती है। खासतौर पर उन लोगों के लिए जो पहले से ही यूरिक एसिड की समस्या से जूझ रहे हैं। गर्मियों में शरीर में पानी की कमी जल्दी हो जाती है, जिससे यूरिक एसिड शरीर से बाहर नहीं निकल पाता और इसका स्तर बढ़ने लगता है।
इसका सीधा असर हमारे जोड़ों पर पड़ता है, इससे सूजन, जलन और असहनीय दर्द जैसी परेशानियां देखने को मिलती हैं। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि कुछ ऐसे मौसमी फल हैं जो इस परेशानी में आपके काम आ सकते हैं। चलिए जानते हैं, गर्मी में कौन से 5 फल यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मददगार हैं।
गर्मी में यूरिक एसिड को कंट्रोल करने वाले फल - Best Fruits For High Uric Patients In Hindi
केला (Banana)
केला ना सिर्फ एनर्जी देता है, बल्कि यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में भी असरदार है। इसमें मौजूद पोटैशियम किडनी को हेल्प करता है कि वो यूरिक एसिड को फ्लश आउट कर सके। साथ ही इसमें प्रोटीन बहुत कम होता है, जो यूरिक एसिड के मरीजों के लिए अच्छी बात है। रोज एक केला खाना आपकी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है।
चेरी (Cherry)
अगर आप जोड़ों के दर्द और सूजन से परेशान हैं तो चेरी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें एंथोसायनिन नाम का तत्व होता है जो सूजन कम करता है और यूरिक एसिड को भी बैलेंस करता है। इसका सेवन ताजे फल के रूप में करें या जूस के तौर पर भी लिया जा सकता है।
संतरा (Oranges)
गर्मियों में संतरा तो वैसे ही हर किसी को पसंद आता है, लेकिन ये यूरिक एसिड के मरीजों के लिए और भी फायदेमंद है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन C होता है, जो शरीर को डिटॉक्स करता है और यूरिक एसिड को कम करता है। रोज एक संतरा खाना आपकी डेली डाइट में हेल्दी टच ला सकता है।
आडू (Peaches)
यह चमत्कारी फल यूरिक एसिड को कम करने में कारगर साबित हो सकता है। इसमें प्यूरीन की मात्रा बहुत कम होती है। यह फाइबर, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। किडनी फंक्शन में सुधार करने के लिए भी यह एक बेहतरीन फल है। इसकी मदद से यूरिक एसिड को कंट्रोल रखने में बहुत मदद मिल सकती है
आम (Mango)
हालांकि आम मीठा होता है, लेकिन इसमें भी कई जरूरी पोषक तत्व होते हैं जो फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं। सीमित मात्रा में आम खाना यूरिक एसिड पर असर नहीं डालता बल्कि शरीर को हल्का डिटॉक्स भी करता है। ध्यान रहे, मैंगो शेक से परहेज करें क्योंकि उसमें शुगर ज्यादा होता है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सुबह उठते ही गटक जाते हैं एक-एक लीटर पानी? क्या वाकई ऐसा करना होता है फायदेमंद, आयुर्वेदाचार्य ने दिया जवाब

रखना चाहते हैं सावन सोमवार का व्रत? मगर सेहमंद रहने के लिए क्या खाएं, डायटीशन से जानें पूरे दिन की डाइट

बरसात में बढ़ जाता है नीम का महत्व, संक्रमण समेत इन समस्याओं की छुट्टी तय!

बरसात में बढ़ जाता है फ्लू का खतरा, बच्चों से बड़ों तक को बनाता है शिकार, सर्दी-जुकाम समेत ये लक्षण न करें अनदेखा

मन की शांति चाहिए तो रोजाना करें नाड़ी शोधन प्राणायाम, तनाव भी होगा दूर, जानें सही तरीका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited