पेट में जाते ही कमाल करते हैं ये छोटे महकदार दाने, चाय में डालकर पीने से होते हैं ये लाभ
Seeds Benefits: हर रसोई में ये छोटे, खुशबूदार बीज होते हैं जिनको खाने का जायका बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है। इनको खाने से पेट की कई समस्याएं दूर होती हैं। अगर इनकी चाय बनाकर पी जाए जो वेट लॉस में मदद के साथ पेट दर्द में भी आराम मिलता है।

सौंफ के फायदे
Seeds Benefits: गैस, अपच, और पेट की जलन की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए सौंफ के दाने काफी लाभदायक साबित हो सकते हैं। अगर नियमित रूप से सौंफ के दाने का इस्तेमाल किया जाए तो आपका पाचनतंत्र मजबूत बनेगा और चेहरे पर चमक भी वापिस लौट आएगी।
आयुर्वेद में सौंफ को शतपुष्पा के नाम से जाना जाता है। जो पेट संबंधी विकारों को दूर करने में सहायक होता है। सौंफ के दाने शीतल और शांतिदायक होते हैं। जो पित्त दोष को संतुलित करने में मददगार होते हैं। इससे गैस, अपच और पेट की जलन की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है। सौंफ का इस्तेमाल घरों में मसाले के तौर पर किया जाता है। लेकिन, रात को खाना-खाने के बाद मुंह का स्वाद बदलने और ताजगी महसूस करने के लिए काफी लोग सौंफ के दाने का प्रयोग करते हैं।
पाचन करे दुरुस्त, पेट रहे मजबूत
आयुर्वेद के अनुसार, सौंफ को चबाने या चाय के रूप में लेने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और मानसिक शांति भी मिलती है। सौंफ के दाने चबाने से पेट फूलना और भारीपन कम होता है, जिससे पाचन सुचारू रहता है। सौंफ की शीतल प्रकृति पित्त दोष को शांत करती है। सीने में जलन, सिरदर्द में सौंफ राहत देती है।
पेट की समस्याओं के अलावा सौंफ के दाने खाने से मुंह से आने वाली दुर्गंध भी दूर होती है। सौंफ में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंह की दुर्गंध को कम करते हैं और मसूड़ों को स्वस्थ रखते हैं। वहीं, रात्रि के भोजन के बाद सौंफ खाने से सांसों में ताजगी बनी रहती है। सौंफ की चाय पीने से मासिक धर्म की असहजता और पेट दर्द में आराम मिलता है। नियमित रूप से सौंफ का सेवन शरीर को मौसमी बीमारियों से बचाने में मदद करता है। सौंफ खाने से मानसिक तनाव दूर होता है और नींद भी अच्छी आती है।
लेकिन रहे ध्यान...
सौंफ खाने से वैसे तो कोई भी नुकसान नहीं है। लेकिन गर्भवती महिलाओं को सौंफ का सेवन ज्यादा नहीं करना चाहिए। कई बार कुछ लोगों में एलर्जी या हार्मोनल बदलाव का कारण बन सकता है। अगर आप कोई चिकित्सा ले रहे हैं तो सौंफ खाने के लिए एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
इनपुट - आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें

सर्वाइकल के दर्द से हैं परेशान तो रोज करें ये 3 एक्सरसाइज, पूरी तरह ठीक होगा अहसनीय दर्द

नींद नहीं आने की समस्या का दवा से बेहतर इलाज है ये एक्सरसाइज, नई रिसर्च में भी हुआ दावा

Explained: क्या हैं शुगर और ऑयल बोर्ड, क्या बताएंगे ये, जानें इनसे जुड़ी सारी डिटेल

वेट लॉस के लिए करनी है इंटरमिटेंट फास्टिंग, तो पहले जान लें इसके फायदे और नुकसान

फैटी लिवर में कैसा हो डाइट प्लान, खाने की ये 5 चीजें साफ करेंगी लिवर पर जमा फैट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited