शरीर में खून की कमी दिखाते हैं ये 5 लक्षण, हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीज
शरीर में खून की कमी होने पर कुछ खास तरह के लक्षण दिखाई देते हैं। यदि आपके खून का लेवल कम होने लगे तो आपको शरीर में ऊर्जा की कमी महसूस होने लगती है।आज हम आपको शरीर में खून की कमी होने पर दिखने वाले 5 संकेत बताने जा रहे हैं। जिन्हें जल्दी पहचान कर आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं।

blood deficiency
शरीर में होने वाली खून की कमी कई तरह की समस्याओं का कारण बन जाती है। खून की कमी को हीमोग्लोबिन की कमी के नाम से जाना जाता है। जिसके आपको कई तरह के संकेत दिखाई देते हैं। यदि आप थकान, कमजोरी, चक्कर आना जैसे लक्षण फील कर रहे हैं, तो सावधान हो जाना चाहिए। ये आपके शरीर में खून की कमी को बताते हैं। आपको बता दें कि हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन का लेवल पुरुषों के लिए 13.8 से 17.2 ग्राम/डीएल और महिलाओं में 12.1 से 15.1 ग्राम/डीएल के बीच होना चाहिए। इसके साथ ही बच्चों में हीमोग्लोबिन का स्तर 11 से 16 ग्राम/डीएल के बीच होना चाहिए। आज हम आपको शरीर में खून की कमी के कुछ लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
खून की कमी के लक्षण
यदि आप कमजोरी, थकान, चक्कर आना और त्वचा का पीला होना और सांस फूलने जैसे 5 लक्षणों का सामना कर रहे हैं तो ये आपके शरीर में कम हो रहे खून के लक्षण हो सकते हैं। इसलिए खून की पूर्ति के लिए आपको कुछ असरदार नुस्खे अपनाने की सलाह दी जाती है। आइए जानते हैं शरीर में खून की कमी को पूरा करने के लिए क्या किया जाए कि इससे आपकी सेहत पर कोई आंच न आ सके।
गाजर चुकंदर का जूस
हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो सर्दियों में मिलने वाला गाजर और चुकंदर का जूस आपकी खून की कमी को तेजी से पूरा कर देता है। आप रोज सुबह एक गिलास गाजर और चुकंदर का मिक्स जूस केवल 15 दिन पी लें इससे आपके शरीर में खून का लेवल फिर से दुरुस्त हो सकता है। आयुर्वेद के जानकार और योग गुरु बाबा रामदेव अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट में अक्सर गाजर चुकंदर का जूस को पीने की सलाह देते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

सुबह उठते ही डायबिटीज के मरीज सबसे पहले पी लें ये ड्रिंक, बिना इंसुलिन और दवा के कंट्रोल होगा ब्लड शुगर

प्रेग्नेंसी के बाद 30kg बढ़ गया था इस हसीना का वजन, इस डाइट से 50 में बनाया 25 वाला फिगर, पिघला सकती है आपकी भी चर्बी

दिल की सेहत को बर्बाद कर रहा प्रेगनेंसी रोकने का ये तरीका, कई गुना बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा

खून बढ़ाने की मशीन कहलाती है ये लाल सब्जी, मगर इन लोगों के लिए साबित हो सकती है जहर, जानिए आपको खाना चाहिए या नहीं

Flax Seeds Benefits: इन चपटे-भूरे बीजों के होते हैं खूब फायदे, कर देता है कोलेस्ट्रॉल की छुट्टी, महीनों में बड़े-बड़ों के मोटे पेट हो गए गायब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited