धधकती गर्मी में लू से बचना है तो जरूर खाएं ये सुपरफूड, कूट-कूटकर भरा है पानी, बॉडी को भी रखते हैं कूल
Summer Superfoods To Prevent Heatwaves In Hindi: गर्मी के मौसम में अगर धधकती गर्मी से भी ज्यादा कोई चीज सेहत को नुकसान पहुंचाती है, तो वह है इस दौरान चलने वाली गर्म हवाएं यानी लू। ये शरीर से एनर्जी और पानी चूस लेती हैं, साथ ही लोगों को बीमार बनाती हैं। ऐसे में जब धूप सिर पर हो और शरीर थका-थका लगे, तो कुछ सुपरफूड्स को अपने खाने में जरूर शामिल करें। ये न सिर्फ लू और गर्मी से बचाते हैं बल्कि हेल्दी और ताजगी से भरपूर भी रखते हैं। यहां जानें इनके बारे में..

Summer Superfoods To Prevent Heatwaves In Hindi
Summer Superfoods To Prevent Heatwaves In Hindi: गर्मियों का मौसम आते ही सूरज जैसे सिर के ऊपर चढ़कर जलने लगता है। दोपहर में बाहर निकलना तो मानो किसी सजा से कम नहीं लगता। लू, हीट स्ट्रोक, थकान और डिहाइड्रेशन - ये सब गर्मी के आम झंझट हैं, जिनसे हर कोई बचना चाहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ सही खानपान से भी इस झुलसाती गर्मी में काफी हद तक राहत मिल सकती है? ऐसे मौसम में ऐसे फूड्स खाना चाहिए जो पानी से भरपूर हों और शरीर को ठंडा रखें। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही सुपरफूड्स जो इस गर्मी में आपकी बॉडी को कूल रखने में मदद करेंगे।
गर्मी को माद देने और लू से बचने के लिए खाएं ये फूड - Summer Superfoods To Prevent Heatwaves In Hindi
पुदीना
पुदीना दिखने में भले ही छोटा हो, लेकिन गर्मियों में इसके फायदे बड़े हैं। ये शरीर को ठंडक देता है और मुंह की ताजगी भी बनाए रखता है। आप इसे रायते, शरबत या चटनी में शामिल करके गर्मी में कुछ राहत पा सकते हैं।
तरबूज
गर्मियों में अगर कोई फल सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है तो वो है तरबूज। इसमें करीब 90% से ज्यादा पानी होता है जो शरीर को हाइड्रेटेड रखता है। दोपहर में एक कटोरी तरबूज खाने से न सिर्फ ताजगी मिलती है, बल्कि शरीर को अंदर से ठंडक भी मिलती है। डाइटिशियन के अनुसार, तरबूज में लाइकोपीन होता है जो त्वचा को धूप से होने वाले नुकसान से भी बचाता है।
नारियल पानी
नारियल पानी को गर्मियों का सबसे बेहतरीन नैचुरल ड्रिंक कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इसमें नैचुरल इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं जो शरीर में एनर्जी बनाए रखते हैं। डाइट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि रोज एक गिलास नारियल पानी पीने से हीट स्ट्रोक से काफी हद तक बचा जा सकता है।
बेल का शरबत
बेल फल का शरबत गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने का एक पारंपरिक तरीका है। इसे पीने से पेट की जलन कम होती है और लू से राहत मिलती है। आयुर्वेद में भी इसे बहुत फायदेमंद माना गया है। दिन में एक बार इसका सेवन जरूर करना चाहिए।
खीरा
खीरा गर्मी में हर किसी की थाली में जरूर होना चाहिए। इसमें भी पानी भरपूर होता है और ये पेट को ठंडा रखता है। आप चाहें तो इसे सलाद के रूप में खाएं या नींबू और काला नमक डालकर, यह हर रूप में शरीर को राहत देता है।
छाछ
दोपहर के खाने के बाद एक गिलास ठंडी छाछ मिल जाए तो क्या ही बात है। छाछ न सिर्फ पाचन में मदद करती है, बल्कि शरीर को ठंडा भी रखती है। इसमें पुदीना और थोड़ा काला नमक मिलाकर पिएं तो इसका स्वाद भी बढ़ जाता है और फायदे भी।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

आयुर्वेद के अनुसार शरीर के त्रिदोष को बैलेंस करने में कारगर है ये खास पौधा, सेहत को दुरुस्त रखने में भी रामबाण

जांघ और कूल्हों पर जमी थुलथुली चर्बी को छांट देगी है डायटीशियन की बताई ये ड्रिंक, 40s वाली महिलाओं के लिए है रामबाण

वैदिक काल से ही हमारी थाली का हिस्सा हैं ये चुनिंदा देसी फूड, जो सेहत के लिए हैं किसी अमृत से कम नहीं

मॉनसून में रहना है सेहतमंद तो अपनाएं ये आयुर्वेदिक नुस्खे, बारिश के मौमस में होने वाली बीमारियों को रखेंगे दूर

अच्छी सेहत चाहिए तो डाइट से हटा दें ये 1 चीज, मोटापा रहेगा कंट्रोल, दिल से दिमग तक सबकुछ रहेगा दुरुस्त
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited