इस हसीना ने 50 की उम्र में घटाया 10kg वजन, खुद को फिल्म में देखने के बाद खुली थीं आंखें, आपके लिए हैं ये आसान देसी नुस्खे
Farah Khan Weight Loss In Hindi: बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर, डायरेक्टर और प्रड्यूसर फराह खान ने अपने 50वें जन्मदिन पर जबरदस्त वेट लॉस करके सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने यह साबित किया है कि उम्र महज सिर्फ एक नंबर है, फिटनेस पर ध्यान देने की कोई उम्र नहीं होती। अगर आप भी बढ़ते वजन से परेशान हैं और फिट रहना चाहते हैं, तो फराह खान की यह वेट लॉस जर्नी आपके लिए काफी प्रेरणादायक हो सकती है। उनके कुछ सरल टिप्स फॉलो करके आप भी बढ़ती उम्र के साथ फिट रह सकते हैं।

Farah Khan Weight Loss In Hindi
Farah Khan Weight Loss In Hindi: बढ़ती उम्र के साथ फिट रहना किसी चुनौती से कम नहीं होता, खासकर जब आप फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हों, जहां लुक्स और फिटनेस का काफी महत्व होता है। कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान ने 50 साल की उम्र में खुद को फिट बनाने का फैसला लिया और महज कुछ महीनों में 10 किलो वजन कम कर लिया। फराह ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने खुद को फिल्म के स्क्रीन पर देखा तो उन्हें अहसास हुआ कि अब वक्त आ गया है अपनी सेहत और फिटनेस पर ध्यान देने का।
इसके बाद उन्होंने अपनी डाइट में बड़े बदलाव किए और एक्सरसाइज को अपने रूटीन में शामिल किया। खास बात यह रही कि उन्होंने जटिल डाइट प्लान या भारी-भरकम वर्कआउट की बजाय आसान और देसी नुस्खों को अपनाया। उनके ये आसान नुस्खे बढ़ती उम्र के साथ आपकी भी वजन को मेंटेन रखने, फिट और जवां दिखने में मदद कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उन्होंने किन आसान तरीकों से अपना वजन घटाया और कैसे आप भी इन उपायों को अपनी लाइफस्टाइल में अपना सकते हैं।
फराह खान ने वेट लॉस कैसे किया - How Did Farah Khan Lose Weight In Hindi
प्रोसेस्ड फूड से किया किनारा
फराह खान ने सबसे पहले प्रोसेस्ड और जंक फूड को अपनी डाइट से पूरी तरह हटा दिया। पैकेज्ड फूड, तला-भुना और मीठे स्नैक्स से दूरी बनाकर उन्होंने अपने मेटाबॉलिज्म को सुधारा। प्रोसेस्ड फूड में अतिरिक्त शुगर, प्रिजर्वेटिव्स और अनहेल्दी फैट होते हैं, जो वजन बढ़ाने के मुख्य कारण होते हैं। अगर आप भी वजन कम करना चाहते हैं, तो सबसे पहले इन चीजों को अपनी डाइट से हटा दें।
परिणीति चोपड़ा के वेट लॉस टिप्स
देसी खाने को बनाया अपनी डाइट का हिस्सा
फराह खान ने अपनी डाइट में देसी और घर का बना खाना शामिल किया। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा दाल, हरी सब्जियां, दही, छाछ और घी को अपनी थाली का हिस्सा बनाया। पारंपरिक भारतीय भोजन पोषण से भरपूर होता है और यह वजन घटाने में मदद करता है। अगर आप भी हेल्दी रहना चाहते हैं, तो बाहर के खाने से बचें और घर का पौष्टिक भोजन करें।
बैलेंस्ड डाइट और सुपरफूड्स अपनाए
फराह खान की डाइट में पोषक तत्वों से भरपूर फूड्स शामिल होते हैं। उन्होंने चिया सीड्स, क्विनोआ और एवोकाडो जैसे सुपरफूड्स को अपनी डाइट में जोड़ा, जो कम कैलोरी वाले और बेहद पौष्टिक होते हैं। ये न सिर्फ शरीर को सही पोषण देते हैं बल्कि मेटाबॉलिज्म को भी तेज करते हैं, जिससे वजन तेजी से घटता है।
शिल्पा शेट्टी के वेट लॉस टिप्स
नियमित वॉक और योग से खुद को एक्टिव रखा
फिटनेस के लिए फराह खान ने न सिर्फ अपनी डाइट पर ध्यान दिया, बल्कि रोजाना वॉक और योग को भी अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाया। उन्होंने कहा था कि जिम जाने की बजाय उन्होंने नियमित रूप से 30-40 मिनट की वॉक करना और योग करना शुरू किया, जिससे उनका वजन तेजी से कम हुआ। योग न केवल वजन घटाने में मदद करता है बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करता है।
दिनभर में खूब पानी पिया
फराह खान दिनभर में कम से कम 3-4 लीटर पानी पीती थीं। पानी मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, बॉडी को डिटॉक्स करता है और पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है। अगर आप वजन घटाना चाहते हैं, तो दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी पीना बेहद जरूरी है। आप चाहें तो नारियल पानी, डिटॉक्स वॉटर और हर्बल टी को भी अपनी दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं।
मीठे से बनाई दूरी
फराह खान ने वजन घटाने के दौरान मीठे से पूरी तरह दूरी बना ली थी। उन्होंने शुगर और मिठाइयों की जगह प्राकृतिक मिठास वाले फूड्स जैसे शहद और गुड़ का इस्तेमाल किया। अगर आप भी वजन घटाना चाहते हैं, तो शुगर से दूरी बनाना बेहद जरूरी है क्योंकि यह न केवल वजन बढ़ाने का मुख्य कारण है बल्कि डायबिटीज और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा भी बढ़ाता है।
माइंडफुल ईटिंग को अपनाया
फराह खान ने सिर्फ हेल्दी डाइट ही नहीं अपनाई, बल्कि माइंडफुल ईटिंग का भी अभ्यास किया। यानी, उन्होंने खाने के दौरान ध्यान दिया कि वे क्या और कितनी मात्रा में खा रही हैं। धीरे-धीरे खाने और हर निवाले का स्वाद लेने से जल्दी तृप्ति का अहसास होता है और ओवरईटिंग से बचा जा सकता है।
फराह खान की वेट लॉस जर्नी से आप भी ले सकते हैं ये सीख - Farah Khan Weight Loss Journey In Hindi
फराह खान की फिटनेस जर्नी यह सीख मिलती है कि उम्र कोई भी हो, अगर सही डाइट और एक्सरसाइज का पालन किया जाए तो वजन कम करना नामुमकिन नहीं है। उन्होंने दिखाया कि बिना किसी फैंसी डाइट को फॉलो किए और सिर्फ देसी नुस्खों को अपनाकर भी वजन घटाया जा सकता है।
अगर आप भी अपना वजन घटाना चाहते हैं, तो फराह खान की तरह प्रोसेस्ड फूड छोड़ें, घर का बना पौष्टिक खाना खाएं, सुपरफूड्स को अपनी डाइट में शामिल करें, रोजाना वॉक और योग करें, पानी भरपूर मात्रा में पिएं और मीठे से दूरी बनाएं। ये सभी नुस्खे आसान हैं और इन्हें अपनाकर आप भी अपनी फिटनेस को बेहतर बना सकते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

World Water Day 2025: पानी है अच्छी सेहत का राज, फिर क्यों नहीं पीते आप - जानें रुटीन डाइट में पानी ज्यादा पीने के तरीके जिससे हेल्थ होगी चकाचक

Chia Vs Flax Seeds: कौन से बीज हैं सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद, जानें किसे खाने से घटेगा तेजी से वजन

वेट लॉस करने के लिए दूध में मिलाकर पिएं ये देसी मसाला, बर्फ की तरह पिघल जाएगी पेट पर जमा चर्बी

Jau ke Fayde: औषधीय गुणों से भरपूर होता है जौ, जानें कड़वे और ठंडी तासीर वाले इस अनाज को क्यों कहा जाता है संपन्न आहार

मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए पुरुष कैसे खाएं अंजीर? ऐसे करेंगे सेवन तो बढ़ेगा स्टेमिना, रग-रग में दौड़ेगी एनर्जी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited