How to Avoid Weight Gain During Diwali : दिवाली हमारे देश में धूमधाम से मनाया जाने वाला त्योहार है। दिवाली में मिठाइयां बांटना खुशी जाहिर करने का एक तरीका माना जाता है। वहीं लोग दिवाली पूजन के बाद एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाते भी हैं। लेकिन कुछ लोगों को मिठाइयां खाने के बाद हमेशा इस बात का डर रहता है कि इससे वजन न बढ़ जाए। यदि आप भी वजन का सोचकर मिठाई खाना इग्नोर कर देते हैं, तो आपको वेट लॉस का प्लान जान लेना चाहिए। जी हां आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ वेट लॉस टिप्स देने जा रहे हैं, जो भरपूर मिठाई खाने के बाद भी आपके वजन को बढ़ने नहीं देते हैं। तो आइए जानते हैं वेट लॉस के कुछ टिप्स...
दिवाली के दिनों में मिठाई खाने से शरीर पर ज्यादा शुगर और फैट का लोड बढ़ता है। ऐसे में आप अपने दिन की शुरुआत एक डिटॉक्स ड्रिंक से करें। जिसे बनाने के लिए आप गुनगुना पानी, नींबू और शहद का इस्तेमाल करें। ये ड्रिंक आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट रखती है। इसके साथ ही शरीर से जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करती है।
दिवाली के दिनों में आपकी डाइट में फाइबर फूड्स जरूर शामिल होने चाहिए। फाइबर आपके पाचन तंत्र को बेहतर बनाकर खाने के पाचन को आसान बनाता है। ये आपको ओवरईटिंग से भी बचाता है, क्योंकि पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखता है।
यह भी पढ़ें - दिल्ली की जहरीली हवा सिर्फ फेफड़े नहीं, अब जोड़ों को भी बना रही है बीमार, PM2.5 से बढ़ रहा है अर्थराइटिस का खतरा
दिवाली में मिठाई खाने के बाद भी वजन बढ़ने से रोकना है, तो आपको रोजाना वॉक की आदत बना लेनी चाहिए। रोजाना 30 मिनट की वॉक आपको वेट लॉस करने में काफी मदद कर सकती है। ये आपको मिठाई से मिलने वाली कैलोरी को बर्न करने में मदद करेगी।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।