गर्मियों की ये सब्जी डायबिटीज को रखती है कंट्रोल, सेहत को भी देती है गजब फायदे, आचार्य बालकृष्ण ने बताए बेनेफिट्स
Acharya balkrishna's Health Tips: आचार्य बालकृष्ण आए दिन सेहत के लिए फायदेमंद देसी चीजों के बारे में जानकारी शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक ऐसी सब्जी के बारे में बताया जो न सिर्फ डायबिटीज के मरीजों के लिए लाभकारी है, बल्कि यह फायदों की खदान है। इसके स्वास्थ्य से जुड़े अनेक लाभ हैं। अगर आप भी सेहतमंद रहना चाहते हैं, तो गर्मियों में इस सब्जी को डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं। चलिए जानते हैं आचार्य बालकृष्ण ने इसके क्या फायदे बताए हैं।

Acharya balkrishna's Kundru benefits in hindi
Acharya balkrishna's Health Tips: गर्मियों में खाना-पीना थोड़ा सोच-समझकर करना पड़ता है। पेट की गर्मी, पाचन की दिक्कतें और थकावट जल्दी लगती है। ऐसे में अगर डायबिटीज भी हो तो खान-पान का ध्यान रखना और जरूरी हो जाता है। आचार्य बालकृष्ण बताते हैं कि एक साधारण सी दिखने वाली सब्जी गर्मियों में सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाती है। खास बात ये है कि ये ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने में भी मदद करती है। अगर इसे सही तरीके से डाइट में शामिल किया जाए तो ये आपकी पाचन से लेकर इम्यूनिटी तक का ख्याल रख सकती है। चलिए जानते हैं इसके फायदों के बारे में।
कौन सी है ये चमत्कारी सब्जी
आपको बता दें कि आचार्य बालकृष्ण गर्मियों के मौसम में कुंदरू खाने की सलाह देते हैं। वह बताते हैं कि यह आपको कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने की क्षमता रखता है। यह पोषण और औषधीय गुणों से भरपूर होता है और गर्मियों के लिए बहुत फायदेमंद सब्जी है।
डायबिटीज में फायदेमंद
अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो कुंदरू को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। आचार्य बताते हैं कि कुंदरू शरीर में शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करती है। इसका असर धीरे-धीरे लेकिन असरदार होता है। ये शरीर में इंसुलिन की क्रिया को सपोर्ट करती है जिससे ब्लड शुगर जल्दी नहीं बढ़ता।
पाचन करता है बेहतर
गर्मियों में सबसे ज्यादा असर पेट पर पड़ता है। कभी गैस, कभी अपच या फिर पेट में भारीपन जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। ऐसे में कुंदरू आपकी मदद कर सकता है। इसमें फाइबर अच्छी मात्रा में होता है जो पेट को साफ रखने में और डाइजेशन सुधारने में मदद करता है।
वेट लॉस के लिए भी है फायदेमंद
अगर आप वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं तो कुंदरू आपके लिए काम की चीज है। इसे खाने से जल्दी भूख नहीं लगती और पेट भरा-भरा लगता है। साथ ही इसमें फैट भी बहुत कम होता है, इसलिए ये हेल्दी डाइट का हिस्सा बन सकता है।
शरीर को अंदर से करता है साफ
कुंदरू शरीर में जमा जहरीले पदार्थों को बाहर निकालने में भी मदद करता है। यानी ये एक तरह से नैचुरल डिटॉक्स का काम करता है। इसके रेगुलर सेवन से लीवर भी स्वस्थ रहता है और शरीर में हल्कापन महसूस होता है।
इम्यून सिस्टम को करता है मजबूत
आजकल की लाइफस्टाइल में इम्यून सिस्टम मजबूत होना बहुत जरूरी है। कुंदरू में कई जरूरी पोषक तत्व होते हैं जो शरीर की रोगों से लड़ने की ताकत बढ़ाते हैं। गर्मियों में इसका सेवन करने से सर्दी-जुकाम जैसी आम परेशानियों से भी बचाव होता है।
त्वचा को भी मिलते हैं फायदे
गर्मी के मौसम में त्वचा पर पसीना, खुजली और फुंसी होना आम बात है। कुंदरू शरीर का तापमान कंट्रोल करने में मदद करता है जिससे स्किन हेल्दी रहती है। इसका सेवन करने से चेहरे पर भी निखार आता है और पिंपल जैसी परेशानियों में राहत मिलती है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

ना छोड़ा खाना, ना ही कोई एक्सरसाइज..विद्या बालन ने वेट लॉस के लिए अपनाई ये खास डाइट, यूं बनीं फैट टू फिट

दिल की बीमारी से बचना है तो खाइए AIIMS की ये देसी थाली, सस्ती भी और सेहतमंद भी, हार्ट अटैक-स्ट्रोक से करेगी बचाव

चाय पीने के शौकीन दें ध्यान, चाय को कड़क बनाने के चक्कर में ज्यादा उबालना खतरनाक, इन बीमारियों के बन जाएंगे मीरज

बॉडी फैट को मोम जैसे पिघला देती है ब्लैक कॉफी, 99% लोग नहीं जानते हैं पीने का तरीका, ऐसे पीने पिघलेगा बैली फैट

डायबिटीज के मरीजों के लिए अमृत हैं ये हर्बल ड्रिंक्स, शुगर कंट्रोल रखने में हैं रामबाण, आयुर्वेदाचार्य ने बताए फायदे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited