Tom Cruise की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' को लेकर आया अपडेट, बड़े परदे से पहले होगी यहां रिलीज
Mission: Impossible – The Final Reckoning Release Update: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज की अपकमिंग फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' की रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पहले बड़े परदे पर नहीं बल्कि यहां रिलीज की जाएगी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढिए पूरी खबर।

Mission Impossible – The Final Reckoning Release Update
Mission: Impossible – The Final Reckoning Release Update: हॉलीवुड के मशहूर एक्टर टॉम क्रूज ने अपनी फिल्मों से दुनियाभर में लोगों का खूब मनोरंजन किया है। उनकी मूवीज को लेकर लोगों में अक्सर एक्साइटमेंट देखने को मिलती है। इन दिनों टॉम क्रूज की 'मिशन इंपॉसिबल-द फाइनल रेकॉनिंग' काफी चर्चा में बनी हुई है। यूं तो मूवी इसी साल 23 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। लेकिन खबर आ रही है कि सिनेमाघरों से पहले टॉम क्रूज की 'मिशन इंपॉसिबल- द फाइनल रेकॉनिंग' की स्क्रीनिंग सिनेमा जगत के सबसे बड़े इवेंट कांस फिल्म फेस्टिवल में हो सकती है।
क्रिस्टोफर मैकक्वेरी द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' (Mission: Impossible – The Final Reckoning Release Update: ) के रिलीज होने का इंतजार पूरी दुनिया की जनता कर रही है। हालांकि अब फिल्म की रिलीज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। टॉम क्रूज स्टारर फिल्म को इस साल होने वाले कांस फिल्म फेस्टिवल में सबसे पहले रिलीज किया जाएगा। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरह से इन खबरों पर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। बता दें इस फ्रैन्चाइज़ की आखरी फिल्म बताई जा रही है, जिसे सुन फैंस काफी इमोशनल है।
अब देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या टॉम क्रूज (Tom Cruise) अपनी इस फिल्म से भी लोगों का फिल जीत पाएंगे या नहीं। साथ ही स्पाइक ली की हाईएस्ट 2 लोएस्ट, टॉम हैंक्स अभिनीत वेस एंडरसन की द फोनीशियन स्कीम , रिचर्ड लिंकलेटर की नोवेल वेग , जिम जार्मुश की फादर मदर सिस्टर ब्रदर और अन्य फिल्में भी कान्स में प्रीमियर के लिए तैयार हैं। 24 मई को कांस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

हिना खान के शरीर पर कीमोथेरपी ने छोड़ दिए ऐसे निशान, अब फैंस को सताई ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित एक्ट्रेस की चिंता

War 2: थिएटर्स में बड़ा धमाका करने को तैयार हैं ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर, अनोखे अंदाज में बताई फिल्म की रिलीज डेट

गौरव खन्ना-आकांक्षा चमोला की लव स्टोरी की दीवानी हुई फराह खान, जल्द बना सकती हैं कहानी पर फिल्म

सुपरहिट एक्ट्रेस के बाद प्रोड्यूसर बनीं समांथा रुथ प्रभु, खास अंदाज में पहली फिल्म का किया ऐलान

प्रेग्नेंसी में दूध सा निखर आया कियारा आडवाणी का चेहरा, संडे की दिन ऐसे फरमा रही है आराम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited