सोनाक्षी सिन्हा की मम्मी पूनम सिन्हा ने भरी सभा में मारा दामाद जहीर इकबाल को ताना, बोलीं 'मेरी बेटी ज्यादा प्यार...'
बॉलीवुड अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अपने परिवार के साथ कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो पर गई थीं, जहां उनकी मां ने जहीर इकबाल (Zaaheer Iqbal) के लिए कुछ ऐसा कह दिया है कि इंटरनेट पर हंगामा हो गया है। असल में पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) ने कहा है कि उनकी बेटी जहीर से ज्यादा प्यार करती है, जबकि जहीर उनकी बेटी से थोड़ा कम प्यार करते हैं।
Poonam Sinha taunting son in law Zaheer Iqbal (1)
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा शादी के बाद पहली बार कपिल शर्मा के शो पर शिरकत करने के लिए पहुंची थीं। सोनाक्षी सिन्हा के साथ उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा, मां पूनम सिन्हा और पति जहीर इकबाल भी शो का हिस्सा बने। कपिल शर्मा के शो में अक्सर लोग दिल की बातें करते हैं। पूनम सिन्हा ने भी दिल खोलकर कपिल शर्मा से बातें की लेकिन इस दौरान उनके मुंह से कुछ ऐसा निकल गया कि हर कोई दंग रह गया। असल में पूनम सिन्हा ने कह दिया कि जहीर इकबाल उनकी बेटी से उतना प्यार नहीं करते हैं, जितना प्यार उनकी बेटी जहीर से करती है। पूनम सिन्हा के मुंह से ये बात सुनने के बाद लोग हैरान रह गए क्योंकि पूनम और जहीर दोनों आमने-सामने बैठे थे।
शत्रुघ्न सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा इस बात को समझ गए कि पूनम सिन्हा भावनाओं में बहकर कुछ ज्यादा ही बोल गई हैं, इसीलिए उन्होंने तुरंत बात को संभालने का काम किया। सोनाक्षी सिन्हा ने मां की बात खत्म होने के बाद कहा कि, ये विवादित है कि कौन किससे ज्यादा प्यार करता है क्योंकि उन्हें लगता है कि वो जहीर से ज्यादा प्यार करती हैं और जहीर को लगता है कि वो उनसे ज्यादा प्यार करते हैं। सोनाक्षी ने कहा है कि इस विवादित विषय का निवारण कोई नहीं कर पा रहा है। सोनाक्षी की बात जैसे ही पूरी हुई, वैसे ही शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने स्टाइल में लोगों को तालियां बजाने के लिए बोल दिया।
बताते चलें कि जब सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ शादी करने का फैसला लिया था तब उनके घरवाले उनसे नाराज हो गए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा उनसे अब तक खफा हैं जबकि मां ने उनके साथ दूरियां मिटा ली हैं लेकिन जहीर को दिल से स्वीकार करने में उन्हें थोड़ा वक्त लग रहा है। कपिल शर्मा के शो पर उनके मुंह से निकले शब्द इसी ओर इशारा कर रहे हैं कि वो अब भी जहीर के साथ एडजस्ट करने की कोशिश कर रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Bigg Boss 18: गुस्से में चूर कशिश कपूर ने चाहत पांडे को बोली ये गंदी बात, कहा 'गटर छाप है तु...'
Dhanush ने अपने एक्स ससुर Rajinikanth के जन्मदिन पर बरसाया प्यार, पोस्ट शेयर कर लिखा-'मेरा थलाइवा...'
Netflix Global Top 10: सलमान दुलकर की फिल्म ने आलिया भट्ट की जिगरा को चटाई धूल, इस लिस्ट में बनाया दबदबा
Raghava Lawrence की एक्शन ड्रामा 'Benz' के जरिए LCU में शामिल होने की अफवाहों पर भड़के R Madhavan, बोले 'मुझे समझ नहीं...'
Exclusive: 'तेनाली रामा' एक्टर कृष्ण भारद्वाज का उठा शादी से भरोसा, जिंदगीभर 'सिंगल' रहने की खाई कसम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited