Dahaad 2 के लिए सोनाक्षी सिन्हा-गुलशन देवैया ने कसी कमर, मेकर्स ने स्क्रिप्ट पर शुरू किया काम
Dahaad 2 Confrim: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) की सुपरहिट क्राइम थ्रिलर सीरीज दहाड़ (Dahaad) का दूसरा सीजन यानी 'दहाड़ 2' (Dahaad 2) कन्फर्म हो गया है। इसको लेकर सोनाक्षी सिन्हा और गुलशन देवैया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट भी शेयर की है जो सबका ध्यान खींच रही है।

Dahaad 2 Confirm
Dahaad 2 Confrim: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने बॉलीवुड के साथ-साथ ओटीटी पर भी धमाल मचा रखा है। सोनाक्षी सिन्हा की प्राइम वीडियो की सुपरहिट क्राइम थ्रिलर सीरीज दहाड़ (Dahaad) को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस सीरीज के पहले पार्ट के हिट होने के बाद अब मेकर्स दहाड़ 2 (Dahaad 2) लाने की तैयारी कर रहे हैं। इसी सीरीज से जुड़े एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। इसी बीच सीरीज दहाड़ 2 को लेकर एक नई खबर सामने आई है, जो सीरीज का इंतजार कर रहे फैंस को दिलों को खुश कर देगी। तो चलिए जानते हैं सीरीज को लेकर क्या नया अपडेट आया है।
'दहाड़ 2' पर सोनाक्षी सिन्हा ने लगाई मुहर
वेब सीरीज दहाड़ एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। अभी हाल ही में सामने आई हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया (The Hollywood Reporter India) के मुताबिक, प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने जोया अख्तर (Zoya Akhtar) और रीमा कागती (Reema Kagti) की इस सुपरहिट वेब सीरीज को हरी झंडी दे दी है। 'दहाड़ 2' काम शुरू हो चुका है और स्क्रिप्ट पर जोर-शोर से काम चल रहा है। प्राइम वीडियो इस बार इस सीरीज और भी बड़े स्केल पर बनाना चाहता है। शूटिंग की टाइमलाइन जल्द फाइनल होगी। इसके सोनाक्षी सिन्हा और गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) ने इसको लेकर अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट भी शेयर की है। सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'आखिरकार फिर से इस यूनिफॉर्म पहनने का मौका आ गया। वहीं गुलशन ने में कहा, 'अब उस यूनिफॉर्म को ढूँढना पड़ेगा, कहीं तो रखी थी।'
विजय वर्मा का कट सकता है पत्ता
वेब सीरीज दहाड़ में सोनाक्षी सिन्हा के साथ विजय वर्मा (Vijay Varma) और सोहम शाह (Sohum Shah) भी अहम रोल में नजर आए थे। लेकिन सीरीज के दूसरे पार्ट से अब विजय वर्मा का पत्ता कटता हुआ लग रहा है। अभी तक मेकर्स ने विजय वर्मा को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

Anupamaa: ऑनस्क्रीन बच्चों से तंग आकर रुपाली गांगुली ने निकाली भड़ास, राजन शाही के खिलाफ भी की ये शिकायत

YRKKH Spoiler 25 June: कृष पर थप्पड़ों की बरसात करेगा अरमान, कदम कदम पर अभिरा का रखेगा ख्याल

अब बॉर्डर 2 से बाहर होंगे दिलजीत दोसांझ!! FWICE ने निर्माता जेपी दत्ता और टीम को भेजा नोटिस

मुश्किल से भरा हुआ है ये साल..... करीना कपूर ने बहन करिश्मा कपूर के जन्मदिन पर किया बेहद इमोशनल पोस्ट

लिवर कैंसर सर्जरी के बाद घर आईं Dipika Kakar को हो रहा है इस चीज का मलाल, ननद सबा इब्राहिम से जुड़ी है बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited