अजय देवगन की 'रेड 2' को मिली ओटीटी की रिलीज डेट, नेटफलिक्स पर इस दिन देगी दस्तक

Raid 2 OTT Release Date: अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने बड़े परदे पर धुआंधार कमाई कर सभी के होश उड़ा दिए। इसी के साथ अब फिल्म सिनेमाघर के बाद ओटीटी पर भी गदर काटने के लिए तैयार है। आइए जानिए 'रेड 2' कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।

Raid 2 OTT Release Date

Raid 2 OTT Release Date

Raid 2 OTT Release Date: डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता की फिल्म 'रेड 2' इसी साल के शुरुआत 1 मई 2025 को दुनिया भर में रिलीज हुई थी। फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) , रितेश देशमुख और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। रेड 2 की कहानी ने लोगों का दिल नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी। इस फिल्म ने कुल 157.88 करोड़ की कमाई कर रिकार्ड तोड़ा। अब जो लग इसे बड़े परदे पर देख नहीं पाए उनके लिए मेकर्स फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने के लिए तैयार है। जानिए कब और कहां 'रेड 2' को रिलीज किया जा रहा है।

फिल्म 'रेड 2' (Raid 2) को मेकर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफलिक्स (Netflix) पर रिलीज करने जा रहे हैं। खुद नेटफलिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर औपचारिक रूप से घोषणा करते हुए 'रेड 2' की ओटीटी रिलीज की डेट से पर्दा उठाया। जून 26 को ओटीटी के दीवानों के लिए रिलीज कर दी जाएगी। अब फिल्म को ओटीटी पर कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा, ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। ओटीटी रिलीज डेट सामने आते ही 'रेड 2' को देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित नजर आए। अजय देवगन के फैंस इसे फिर से देखने का वादा करते हुए दिखाई दिए।

फिल्म 'रेड 2' में अमय पटनायक इनकम टैक ऑफिसर है जिसका इस बार सामना जिसका सामना दादा मनोहर भाई से हुआ। मनोहर एक भ्रष्टाचारी नेता है जिसके घर में अमय रेड मारेगा। रेड के समय अमय के रास्ते में मनोहर कई कांटे बिछा देता है। रेड 2 की कहानी राज कुमार गुप्ता और रितेश शाह ने लिखी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited